- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी - छात्रवृत्ति घोटाला ,कॉलेज...
सीधी - छात्रवृत्ति घोटाला ,कॉलेज संचालक सहित 9 पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर
डिजिटल डेस्क सीधी । जिले में पोस्ट मैट्रिक पाठ्यक्रम की छात्रवृत्ति व शिक्षण शुल्क में 14.23 लाख के गबन का मामला सामने आया है। जिसके चलते आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) रीवा ने एसएसआईपीएस कॉलेज सीधी के संचालक राकेश प्रताप सिंह सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एलआर मीणा को भी आरोपी बनाया गया है। वर्ष 2013-14 में इस कॉलेज में दर्ज छात्रों के नामों की जांच मे पाया गया कि लगभग सभी के फर्जी एडमीशन दिखाए गए हैं।
ये है मामला
ईओडब्ल्यू एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि एसएसआईपीएस कॉलेज सीधी में पोस्ट मैट्रिक पाठ्यक्रम में 89 छात्रों को अध्ययनरत बताया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी एवं नोडल प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली जिला सीधी के साथ मिली भगत कर राकेश प्रताप सिंह द्वारा छात्रवृत्ति की राशि 2.67 लाख एवं शिक्षण शुल्क की राशि 11.56 लाख अपने बैंक खाते में प्राप्त कर आहरित कर ली गई। आरोपी राकेश प्रताप सिंह द्वारा अभिनव पहल सामाजिक एवं शिक्षण समिति सीधी के नाम से खाता खुलवाया गया और छात्रवृत्ति व शिक्षण शुल्क की कुल राशि 14.23 लाख का गबन किया गया।
Created On :   18 March 2021 5:51 PM IST