2 लाख 87 हजार के पार पहुँची लाड़लियों के आवेदनों की एंट्री
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में अभी तक 2 लाख 87 हजार 659 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन-पत्र प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जा रहे शिविरों में सोमवार को 12 हजार 777 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए। जिला प्रबंधक ई. गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। योजना के तहत अभी तक नगर निगम जबलपुर में 91 हजार आवेदन दर्ज किए गए।
बैंकों के कार्यों के लिए आँगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त- लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में दर्ज खाते को बैंक में जाकर सत्यापित कराने, क्रियाशील कराने, आधार से लिंक कराने तथा डीबीटी इनेबल्ड कराने के कार्य में आवेदकों की सहायता करने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखावार आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया है।
Created On :   18 April 2023 3:06 PM IST