- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- रायसेन: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई...
रायसेन: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें कलेक्टर टीएल बैठक में कलेक्टर ने की उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए की जा रही तैयारियों और कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए सभी शासकीय सेवकों आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ पालन करें। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रायसेन एसडीएम कार्यालय में जमा किए जाएंगे। उन्होंने एसडीएम श्री एलके खरे को नामांकन पत्र जमा किए जाने संबंधी सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त समय पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने अवगत कराया कि निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य तथा मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में की जाएगी, इसलिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण कर ली जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्देश दिए कि निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अमला पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे कि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मतदान और निर्वाचन संबंधी सभी कार्यवाहियों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, कोरोना पॉजीविट मतदाताओं तथा निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के चालकों को डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री भार्गव ने पीओ डूडा सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जनपद सीईओ को आधार सीडिंग का 95 प्रतिशत कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुर्जर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   5 Oct 2020 4:44 PM IST