- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जिले में हुए भीषण हादसे में लाखनी...
जिले में हुए भीषण हादसे में लाखनी नपं के अभियंता की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, भंडारा. लाखनी नगर पंचायत में इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक व उसकी माता की रविवार सुबह 11 बजे के दरम्यान हुई कार दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना यवतमाल जिले के नेर से 8 किमी दूर अमरावती- यवतमाल मार्ग पर लोणी और वटफली के बीच हुई। मृतकों के नाम राधेश्याम अशोक इंगोले (30) तथा उनकी माता रजनी अशोक इंगोले (55) बताए जाते हैं। इस दुर्घटना में कुल चार लोगों की मृत्यु हुई। अन्य दो मृतकों में पुसद के पिंपलगांव निवासी वैष्णवी संतोष गावंडे (45), सारिका चौधरी (28) शामिल हैं। इस दुर्घटना में कुल 15 लोग घायल भी हुए । रालेगांव से अमरावती जा रही बस का नंबर एमएच 06 एस 8826 को सिंगनापुर से यवतमाल आ रही टाटा टियागो कार नंबर एमएच 29 बीसी 9173 ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे चालक लाखनी नगर पंचायत के इंजीनियर राधेश्याम और उसकी मां रजनी की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा वैष्णवी गावंडे और सारिका चौधरी ने यवतमाल मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी परिवार नांदगांव खंडेश्वर में आयोजित विवाह का स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद यवतमाल की ओर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार बस से जा टकराई। इसमें कार चालक और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई तथा कार में सवार 7 में से बचे 5 गंभीर घायलों को यवतमाल मेडिकल कालेज लाया गया। उसमें से 2 वैष्णवी और सारिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। राधेश्याम मूल रूप से यवतमाल जिले का था। राधेश्याम इंगोले अपने स्वभाव के लिए प्रख्यात था। वह अविवाहित था। उसकी अचानक हुई मृत्यु से परिसर में शोक का माहौल है।
Created On :   5 Dec 2022 7:16 PM IST