- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सबकी पसंद बना इंजीनियर चायवाला,...
सबकी पसंद बना इंजीनियर चायवाला, बिजनेस मेन बनने का है सपना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, मैं कई कंपनियों में काम कर चुका हूं जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। कुछ इस प्रकार के बोर्ड लगी हुई चाय की दुकान इन दिनों चर्चाओं में है। नगरनिगम के योजना कार्यालय के पास यह चाय की दुकान पिछले कुछ दिनों से लग रही है। इस दुकान की खास बात यह है कि दुकान का नाम इंजीनियर चायवाला है।
दुकान को चलाने वाले अंकित नागवंशी का कहना है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कई कंपनियों में काम कर चुके हैं लेकिन वह आत्मनिर्भर बनना चाहते थे इसलिए खुद का व्यवसाय चलाने के लिए नौकरी छोड़ी है। वह शुरू से ही अपना व्यवसाय करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसके पहले नागपुर में चाय की दुकान खोली लेकिन इसके बाद लॉकडाउन लग गया जिसे बंद करके अब उन्होंने छिंदवाड़ा में अपनी दुकान खोली है। अच्छा बिजनेस बनने की चाह रखने वाले अंकित ने इसकी शुरूआत चाय की दुकान से की है और अच्छा रेस्टारेंट खोलने का उनका लक्ष्य है। अंकित का कहना है कि वह जिस तरह का काम कर रहे हंै वह कठिन है उसे करना मुश्किल हो सकता है लेकिन मेरा लक्ष्य सिर्फ अच्छा बिजनेसमेन बनने की है। अंकित का कहना है कि वह सिर्फ यही कहते हंै कि जो मन को अच्छा लगता है वह करो और यह मत सोचो की दुनिया क्या बोलेगी। चाय की दुकान चलाने वाले अंकित इस बात को भी स्वीकारते हैं कि प्राइवेट नौकरी खराब नहीं होती है लेकिन जिस काम में आपका मन लगे वही करो और मैं वहीं कर रहा हूं।
Created On :   1 Sept 2020 11:52 PM IST