शासकीय भूखंड पर अतिक्रमण करना पड़ा भारी

Encroachment on government plot had to be heavy
शासकीय भूखंड पर अतिक्रमण करना पड़ा भारी
आलेगाव शासकीय भूखंड पर अतिक्रमण करना पड़ा भारी

डिजिटल डेस्क, आलेगाव | पातूर तहसील के चतारी ग्रामपंचायत की दो महिला सदस्यों की पती को शासकीय भूखंड पर अतिक्रमण करना भारी पड़ा है। दोनो महिला सदस्यों को अपात्र करने की कार्रवाई जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने की है। ज्योति राजेश जाधव, प्रमिला गणेश हेरलकर ऐसा अपात्र हुई महिला सदस्यों का नाम है। ज्योति राजेश जाधव की पति ने शासकीय भूखंड पर ईंट-कांक्रिट पर टीन का घर व शौचालय का निर्माण कार्य करने का आरोप ग्रामपंचायत सदस्य रामेश्वर ढोरे, संदीप मांजरे, दीपाली बोचरे, प्रमिला हिरलकर ने जिलाधिकारी की ओर दायर की गई अपील में किया था। इस तरह प्रमिला गणेश हेरलकर की पति ने शासकीय रस्ते पर खड़ी डालकर शौचालय व घर का निर्माण करने का आरोप सुपाजी सुखदेव बदरखे ने जिलाधिकारी की ओर दायर की गई अपील में किया था। दोनो महिला सदस्यों की पति पर किए आरोप निष्पन्न होने से महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम १९५९ की धारा के तहत ज्योति राजेश जाधव व प्रमिला गणेश हिरलकर इन दोनो महिला सदस्यों को जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने अपात्र करने के आदेश २३ दिसंबर को पारित किए है।

Created On :   28 Dec 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story