- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रूफ टाप रेस्टोरेंट और मी मराठी...
रूफ टाप रेस्टोरेंट और मी मराठी भोजनालय का अतिक्रमण हटाया- मनपा की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में अनुमति के बिना चल रहे भोजनालयों पर मनपा की ओर से कड़ी कार्रवाई शुरु हो गई है। हिंगणा टी प्वांइट पर एक इमारत के तीसरे माले पर आंगन गजाली नामक रुफ टाप रेस्टारंट का निर्माण कार्य ढहा दिया गया है। उसके संचालक पर 15,015 रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। एक अन्य कार्रवाई में मी मराठी नामक भोजनालय का अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। मनपा के लक्ष्मीनगर जोन के अंतर्गत हिंगणा टी प्वाइंट टाकली सिम में चल रहे आंगन गजाली रेस्टारेंट के संचालक प्रसन्न दारवेकर हैं। रेस्टारेंट चालू करने के लिए अग्निशमन विभाग की अनुमति नहीं ली गई। इसके निर्माण कार्य के लिए भी मंजूरी नहीं ली गई। वहां लकड़ी की सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। एलपीजी किचन के कारण हादसे की संभावना थी। इस संबंध में अग्निशमन विभाग ने 24 नवंबर 2016 व 31 मार्च 2018 को नोटिस जारी किया था। लेकिन संचालक की ओर से नोटिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के निर्देश पर लक्ष्मीनगर जोन के अग्निशमन विभाग ने कार्रवाई कर निर्माण कार्य को तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त 15015 रुपये का जुर्माना ठोंका गया।
मी मराठी भोजनालय पर कार्रवाई
माता कचेरी के पास मी मराठी भोजनालय पर भी कार्रवाई की गई। यह भोजनालय अनुमति के बिना चल रहा था। भोजनालय के संचाल भूषण मुरारकर को इस संबंध में 26 जुलाई 2017 को नोटिस जारी किया गया था। संचालक की ओर से नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। लिहाजा शुक्रवार को मनपा का बुलडोजर चला। भोजनालय को ढहा दिया गया। कार्रवाई में मनपा के उपायुक्त महेश मोरोणे, सहायक आयुक्त राजू भिवगडे, अभियंता राजू फाले, कृष्ष्णा कोल्हे सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
22 रुफ टॉप रेस्टारेंट आयुक्त के रडार पर
शहर में 22 रुफ टॉप रेस्टारेंट आयुक्त के रडार पर है। अग्निशमन विभाग ने इन रेस्टारंेट की सूची तैयार की है। सभी रेस्टारेंट पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इन रेस्टारेंट में अमरजीत रिसार्ट प्रा.लिमिटेट होटल सेंटर प्वाइंट सोमलवाड़ा, मेसर्स होटल प्राइड वर्धा रोड, रोसेस्टा एलिट क्लब यशोधाम इनक्लवे अजनी, 39 हाइट रुफ टावर मनीषनगर टी प्वाइंट, सेवन सूट रुम एंड रेस्टारेंट अभ्यंकरनगर, काेरिएंड लिफ अभ्यंकरनगर, पटियाला हाऊस कन्नमवार नगर वर्धा रोड, मोका स्काय वर्धा रोड, रुफ 9 रेस्टारेंट धरमपेठ, तुली एम्पोरियम रामदासपेठ, चील एंड ग्रीन रेस्टारेंट एंड लॉज सीताबर्डी, सीजन किचन ओपन रेस्टारेंट सदर, श्री वली 501 ओपन रेस्टारेंट धरमपेठ, कारनेशन ओपन रेस्टारेंट सदर, हेवन हाइलाईफ रेस्टारेंट धंतोली, वरहाडी ठाठ धंतोली, होटल श्रवण झांसी रानी चौक, मैजिक फूट कोर्ट जरीपटका, मेसर्स वीला अभ्यंकरनगर, दि टिंबर ट्रंक अमरावती रोड, दि बिहाइंड दि बार हिंगणा रोड का समावेश है।
Created On :   13 March 2020 9:27 PM IST