जमींदोज हुआ राजस्व अमले पर पथराव करने वाले आरोपियों का अतिक्रमण

Encroachment of accused who pelted stones at revenue staff
जमींदोज हुआ राजस्व अमले पर पथराव करने वाले आरोपियों का अतिक्रमण
जमींदोज हुआ राजस्व अमले पर पथराव करने वाले आरोपियों का अतिक्रमण

50 लाख की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, सभी आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर ।
जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत शिवरी चंदास ग्राम में 15 मई की दोपहर बाद अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे राजस्व एवं पुलिस के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया था। पत्थरबाजी में पटवारी कुंवर सिंह को चोट आई थी। 15 मई की देर शाम राजेंद्रग्राम थाने में पटवारी कुवर सिंह की शिकायत पर आरोपी राजरानी शर्मा, शैलेश, सुखदेव और स्नेहा के विरुद्ध धारा 353, 332, 336, 186, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। 18 मई को एक बार फिर राजस्व अमले ने इस अतिक्रमण को तोड़ते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
भारी अमला रहा मौजूद
15 मई की घटना के बाद 18 मई को शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान भारी भरकम बल उपस्थित रहा। दो नायब तहसीलदार, पांच राजस्व निरीक्षक, 17 पटवारी सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे। अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा लगभग 40 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए पक्का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर 18 मई को जेसीबी चलवा दी गई। कार्रवाई के दौरान कोई भी आरोपी सामने नहीं आया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही उन्हें फरार बताया जा रहा है।
इनका कहना है
शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। पूर्व में अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा किए गए पथराव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
शशांक शैंडे, नायब तहसीलदार राजेंद्रग्राम
 

Created On :   19 May 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story