- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत...
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, खंडवा द्वारा आगामी 125 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले के अप्रवासी मजदूरो के लिए स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है। सभी चयनित विकास खण्ड स्तर पर केंचुआ खाद उत्पादन, मशरुम उत्पादन एवं मूर्गीपालन विषय पर मजदूरों को प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है। कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा में बुधवार को मुर्गी पालन विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में आजीविका सुद्रढीकरण हेतु मुर्गीपालन का महत्व, मुर्गियों की प्रजातिया, चूजों की देखभाल, मुर्गीयों का आहार प्रबंधन, बीमारी एवं रोगो की पहचान एवं निदान के साथ-साथ बाजार के अवसर आदि विषय पर विस्तृत पर चर्चा कर प्रैक्टिल भी किया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम बमनगॅाव, लोहारी, बोदुल, जामली, बडगॉवमाली, सतवाड़ा, रोशनाई आदि के कुल 40 कृषक महिलाये एवं पुरुष उपस्थित रहें जिन्होनें भविष्य में मुर्गी पालन के कार्य के गुर सिखे। प्रशिक्षण में पुरुषों के तुलना में महिलाओं में ज्यादा रुचि देखने में आई। प्रशिक्षण पश्चात उपस्थित महिलाओं ने पोल्ट्री खोलने व आजीविका का साधन बनाने का संकल्प लिया।
Created On :   23 July 2020 6:38 PM IST