- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ऑफिस का सामान समेट रहे थे...
ऑफिस का सामान समेट रहे थे कर्मचारी, आ धमके निवेशक
डिजिटल डेस्क कटनी/कैमोर । कैमोर स्थित सहारा इंडिया के आफिस को बंद करने का निवेशकों ने जमकर विरोध किया। यहां से आफिस को कटनी में शिफ्ट करने बीते दिवस जब सहारा के कर्मचारी सामान समेटने पहुंचते तो जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में निवेशक आ धमके और जमकर हंगामा मचाया। इसी बीच निवेशकों ने एसडीएम विजयराघवगढ़ एवं कैमोर थाने में लिखित शिकायत देकर निवेश की राशि दिलाने की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया में कैमोर क्षेत्र के लगभग पांच हजार निवेशकों के 15 करोड़ रुपये फंसे हैं। निवेशकों के अनुसार मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी भुगतान नहीं होने से निवेशकों को भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम व पुलिस से लगाई रकम दिलाने की गुहार निवेशकों ने एसडीएम व पुलिस को आवेदन देकर सहारा इंडिया का आफिस कैमोर में ही रखे जाने एवं निवेश की राशि का भुगतान कराने का अनुरोध किया। निवेशक रोहित आर्य, प्रमोद गुप्ता, सुनील सोनी, मनोज कुमार निगम, जयप्रकाश लोधी आदि ने लिखित शिकायत में बताया कि 24 अक्टूबर तक सहारा इंडिया का कैमोर स्थित आफिस को कटनी में शिफ्ट करने बात कही जा रही है। निवेशकों की मांग थी कि जब तक पूरी राशि का भुगतान नहीं होता है तब तक सहारा इंडिया का आफिस कैमोर में ही रखा जाए। आफिस बंद होने से जिससे निवेशकों को राशि के लिए कटनी तक भटकना पड़ेगा। निवेशकों की शिकायत पर कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन मौके पर पहुंचे और कैमोर के ब्रांच मैनेजर कन्हैया सोनी एवं कैशियर दिलीप वंशकार को थाने ले गए। वहां थाना प्रभारी दोनों से निवेशकों की राशि का भुगतान कराने कहा।
Created On :   21 Oct 2021 3:39 PM IST