शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

Emotional farewell on teachers retirement
शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
टिकुरिहा शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

डिजिटल  डेस्क , टिकुरिहा .। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ के हरदी संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गुछारा में पदस्थ रहे शिक्षक चंद्रकांत त्रिपाठी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गत दिवस ३१ जनवरी को ग्रामीणों, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तपदोपरांत हरदी संकुल के शिक्षकों एवं ग्रामीणों की ओर से श्री त्रिपाठी शाल एवं श्रीफल भेंटकर पुष्प माला व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में गुछारा के स्थानीय कलाकारों द्वारा ढोलक, हरमोनियम से संगीतमय प्रस्तुति दी गई। हरदी संकुल के प्रभारी प्राचार्य टी.डी. प्रजापति द्वारा अद्र्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बाद में श्री त्रिपाठी को ढोल-नगाडों के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाकर उन्हें भावनभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक आर.एस. राय, कैलाश गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंंगरौल, विनोद अवस्थी सहित हरदी, छतैनी, सिलौना, सिंहपुर, बबेरू इत्यादि स्कूलों के संस्था प्रमुख व सेवानिवृत्त शिक्षक श्री त्रिपाठी के परिजन भी उपस्थित रहे। 

Created On :   2 Feb 2022 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story