सेज इंटरनेशनल स्कूल में प्रख्यात जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने छात्रों से संवाद किया

Eminent Jagadguru Rambhadracharya interacted with the students at Sage International School
सेज इंटरनेशनल स्कूल में प्रख्यात जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने छात्रों से संवाद किया
सेज ग्रुप सेज इंटरनेशनल स्कूल में प्रख्यात जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने छात्रों से संवाद किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  सेज ग्रुप के अयोध्या नगर स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। स्कूल परिसर में आज स्पोर्ट्स मीट का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल के छात्रों ने अलग अलग स्पर्धाओं में भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट में छात्रों के अभिभावक, शिक्षा, खेल व अन्य सेक्टर से जुड़े लोग उपस्थित रहे।  आयोजन का शुभारंभ प्रख्यात जगद्गुरु रामभद्राचार्य, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व आमंत्रित अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।जगद्गुरु रामभद्राचार्य देश के एक प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं। उनकी उपस्थिति व प्रवचन से छात्र , अभिभावक कभी प्रभावित हुए व उनके आगमन के लिए धन्यवाद दिया।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने छात्रों को कुछ अलग और बड़ा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की  पढाई के साथ साथ अपने समाज के संस्कार से जुड़े रहे व एक बेहतर इंसान बने। उन्होंने स्कूल प्रबंधन, स्टूडेंट्स, अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सेज ग्रुप का सेज इंटरनेशनल स्कूल आज भोपाल संभाग के अग्रणी स्कूल में अपना स्थान रखता है। सेज इंटरनेशनल स्कूल के भोपाल शहर में अयोध्या बाईपास व दानिश कुञ्ज कोलर में शाखा है। स्कूल को कई प्रतिष्ठित एजेंसी, मीडिया हाउस ने एजुकेशन में इनोवेशन व स्टूडेंट फैसिलिटीज के लिए अवार्ड दिए है। प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट एजुकेशन वर्ल्ड व डिजिटल लर्निंग ने सेज इंटरनेशनल स्कूल को टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन, फ्यूचर रेडी एजुकेशन, ऐकडेमिक एक्सीलेंस के लिए भोपाल व सेंट्रल इंडिया में शीर्ष  रैंकिंग दी है। सिलिकॉन इंडिया एजुकेशन द्वारा भी एक सर्वे में स्कूल को टॉप 10 मोस्ट प्रोमिसिंग इंटरनेशनल स्कूल की सूची में नामांकित किया जा चुका है। देश के एक प्रमुख संस्थान एसोचैम के द्वारा सेज इंटरनेशनल स्कूल को एडवांस  शिक्षण पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है। स्कूल आज भोपाल शहर में बच्चों व अभिभावकों का मोस्ट प्रेफर्ड स्कूल बन चुका है। सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री साक्षी अग्रवाल ने बताया कि हम टेक्नोलॉजी, ओवरऑल डेवलपमेंट साथ बच्चों को को इंडियन कल्चर व वैल्यूज की सीख देते है ताकि वो एक सफल प्रोफेशनल के साथ एक अच्छा इंसान भी बने। स्कूल कई नेशनल व इंटरनेशनल इंस्टीटूशन्स के साथ मिलकर बच्चो को बेहतर एजुकेशन दे रहा है। स्कूल का वाइटहैट, आर्यभट्ट, हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल ऑनलाइन, सेलोर, यूनिवरिएटी , सियाल्फो जैसे इंटरनेशनल इंस्टीटूशन्स से टाई अप  है।  स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अच्छी शिक्षा के सारे रिसोर्सेज पर्याप्त है , डिजिटल क्लासरूम, म्यूजिक स्टूडियो, डांस स्टूडियो, कंप्यूटर लेब, लैबोरेटरीज, आर्ट- क्राफ्ट रूम, भव्य लाइब्रेरी, इंग्लिश लैंग्वेज लेब, और चारो तरफ से ग्रीनरी से भरा हुआ कैंपस जहा बच्चो की सुरक्षा भी सुनिश्चित  है।  सेज ग्रुप के सेज इंटरनेशनल स्कूल में 2023 -24 सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो चुके है। स्कूल में एडमिशन सम्बन्धी जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल विजिट करे या वेबसाइट www.sisbhopal.edu.in पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Created On :   27 Jan 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story