सवा चार करोड़ का गबन: 10 बैंक कर्मी सहित 90 खातेधारक बनेंगे आरोपी

सवा चार करोड़ का गबन: 10 बैंक कर्मी सहित 90 खातेधारक बनेंगे आरोपी
सवा चार करोड़ का गबन: 10 बैंक कर्मी सहित 90 खातेधारक बनेंगे आरोपी



-7 समितियों के खातों से हुआ गबन, पुलिस को सौंपा तीसरा जांच प्रतिवेदन
सिटी भास्कर छिंदवाड़ा। जिला सहकारी बैंक के कृषि शाखा प्रबंधक शनिवार को सवा चार करोड़ के गबन के मामले की एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंचे। तीसरे जांच प्रतिवेदन में 10 बैंक कर्मचारी व 90 खाता धारकों पर एफआईआर की मांग की है। हालांकि पुलिस ने यह मामला जांच में रखा है।
सहकारी बैंक के लीगल एडवाइजर पियूष शर्मा ने बताया कि सहकारी बैंक की कृषि शाखा में गबन के मामले में तीसरा जांच प्रतिवेदन शनिवार को एसपी कार्यालय में सौंपा गया है। जिसमें पूर्व में आरोपी बनाए गए कर्मचारियों सहित 10 बैंक कर्मी और 90 खाताधारकों के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है। कृषि शाखा प्रबंधक राजकुमार डेहरिया ने 4 करोड़ 15 लाख रुपए के गबन की अतिरिक्त एफआईआर की मांग की है।
घटना एक नजर में
-30 जनवरी को कृषि शाखा ने डेड़ करोड़ के गबन का अपराध दर्ज कराया था।
- 3 फरवरी को दूसरी जांच रिपोर्ट सौंपकर 50 लाख के गबन का खुलासा किया था।
- 26 जून को तीसरा जांच प्रतिवेदन पुलिस को सौंपकर 4 करोड़ 15 लाख रुपए के गबन की एफआईआर की मांग की गई।
(नोट: तीनों मामले कृषि शाखा के हैं, जिनका मास्टरमाइंड आऊटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर कृष्णा साहू)
अब ये आरोपी भी जाएंगे जेल
कृषि शाखा के ब्रांच मैनेजर  राजकुमार सनोडिया ने तीसरे जांच प्रतिवेदन में भी तत्कालीन प्रभारी लिपिक विपिन पटेल, सहायक समिति सेवक जितेंद्र जैन, सहायक समिति सेवक आरपी खलोटे और रिटायर्ड प्रभारी लिपिक नारायण प्रसाद यादव को आरोपी बनाए जाने की मांग की है। इसके पूर्व इन कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया था।
10 बैंक कर्मचारियों पर आरोप
आऊट सोर्स ऑपरेटर कृष्णा साहू, निलंबित ब्रांच मैनेजर संदीप सूर्यवंशी, रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर फूलसिंह चौरे, सहायक समिति सेवक आरपी खलोटे, रिटायर्ड प्रभारी लिपिक नारायण प्रसाद यादव, प्रभारी लिपिक विपिन पटेल, सहायक समिति सेवक जितेंद्र जैन, प्रवीण चौधरी, अतरलाल साहू, किरण आर्वीकर को आरोपी बनाने प्रतिवेदन सौंपा हैं।
90 बैंक खाताधारक भी बनेंगे आरोपी
कविता, रामाधार, सीताबाई, ब्रजमोहन, ब्रजबिहारी, विजय, प्रियकांत, जयपाल, गोपाल, जय कुमार, प्रवीण, कृष्णा, भोजेलाल, रेवाराम,  कीर्ति, मिथलेश, किशोरचंद, सीता तेली, नयन ट्रेडर्स, राजकुमार, महेश, लीकचंद, संदीप, इमरत, पूनाराम, दिनेश, किरण, अनिल, दुर्गेश, तिलोक, विष्णु, राजेश, चंद्रपाल, राधेश्याम, देवेंद्र, तिलकराम, सतीश, दिलीप, प्रीति, नूरियाबी, गनेश, तिलकसिंह, भागीरथ, विनोद, जगदीश, रामभरोस, बरखा, नारद, मंतोष, यमुना, शिवकुमार, जयकुमार, हरीशचंद्र, हेमलता, ऋषि, कमलेश्वरी, रामगोपाल, हेमराज, अमराज, मिलानसिंह, गुरुदयाल, सुनील, गोविंद, अनिल, राजकुमार के बैंक खातों में गबन की राशि जमा कर निकाली गई है।
इनका कहना है
तीसरे जांच प्रतिवेदन की जानकारी मुझे नहीं है। यदि इसी घटना क्रम से जुड़े मामले का तीसरा जांच प्रतिवेदन मिलेगा तो पूर्व में दर्ज एफआईआर में ही सम्मिलित किया जाएगा।
मनीषराज भदौरिया, टीआई कोतवाली

Created On :   26 Jun 2021 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story