अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

Elimination of encroachment in front of Bajaj Chowk and bus stand
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई
वर्धा अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के बजाज चौक और बस स्थानक परिसर में नगर परिषद और शहर पुलिस ने सोमवार 21 नवंबर की शाम संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिया। इन अतिक्रमण में परिसर के 60 से 70 हाथ ठेले और पान टपरियों का समावेश है। बता दें कि, शहर में बजाज चौक और बस स्थानक परिसर में नागरिकों की भीड़ रहती है। इस कारण अतिक्रमणधारकों ने परिसर में अतिक्रमण कर दुकानों को खोला था।  इस कारण परिसर में भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने से आए दिन ट्रॉफिक की समस्या निर्माण होने लगी। इसके साथ ही ऑटो चालक सड़क किनारे ऑटो लगाते थे। इस कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ने लगी थी। वहीं पैदल जानेवाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण यह कार्रवाई की गई।  हाथ ठेलों और पान टपरी को जब्त कर पुलिस थाना में जमा किया गया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के निखिल लोहवे, गजानन पेटकर और शहर पुलिस थाना के अधिकारी कर्मचारी
उपस्थित थे। 

सप्ताह भर चलेगी कार्रवाई 

निखिल लोहवे, कर्मचारी, नप के मुताबिक शहर में सड़कों पर बड़े अतिक्रमण को देखते हुए नप और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहा है। बाजार परिसर और शहर के मुख्य सड़कों पर बड़े अतिक्रमण को हटाया गया। एक सप्ताह तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Created On :   22 Nov 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story