बिजली का बिल बकाया होने पर कंपनी ने जब्त की मोटर, किसान ने लगाई फांसी

electricity bill is due, company seized motor,farmer hanged himself
बिजली का बिल बकाया होने पर कंपनी ने जब्त की मोटर, किसान ने लगाई फांसी
बिजली का बिल बकाया होने पर कंपनी ने जब्त की मोटर, किसान ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क दमोह। जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत ग्राम आनू में मंगलवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं किसान को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ एक अन्य व्यक्ति ने देखा तो उसके द्वारा तत्काल ही किसान को फांसी के फंदे से उतारा गया और उसे जिला अस्पताल लाया गया।
किसान के आत्महत्या के प्रयास के पीछे बिजली कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किसान की विद्युत मोटर जप्त कर लिया जाना बताया जा रहा है।
यह है मामला
ग्राम आनू निवासी राजाराम पुत्र कलू लोधी 25 वर्ष को बिजली का कुछ बिल वकाया था और इसी बिल के चलते बिजली कंपनी के हिंडोरिया कार्यालय के कर्मचारी बसूली करने किसान के खेत में आए और उसकी मोटर को जप्त कर अपने साथ ले गए। गेंहू की फसल खेत में होने से परेशान किसान राजाराम कई लोगों से पैसे लेकर कर्मचारियों के पास पहुचां और उन्हें 25 सौ रुपए देकर मोटर छोडऩे की मांग की और वकाया बिल जल्द दिए जाने की बात कही। किसान की इस मांग को कर्मचारियों ने नहीं माना और उसे उसकी मोटर नहीं दी। इस बात से परेशान किसान अपने खेत में जाकर फांसी के फंदा बनाकर लटक गया, जिसे पास के ही खेत में मौजूद एक अन्य किसान गोविंद ने देखा और दौड़कर किसान को फंदे से उतारा और परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद किसान को जिला अस्पताल इलाज हेतु लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लगातार आ रही शिकायतें
बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आम लोगों से बिल बसूली के नाम पर किए जा रहे इस प्रकार के कार्य किए जाने का यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी ऐसी शिकायतें सामने आई है लेकिन शायद ही उन शिकायतों पर कार्यवाही की जाती हो। कार्यवाही न होने के बाद किसान परेशान होकर इस तरह से आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाते है।
इनका कहना है
विजली कर्मचारी पानी की मोटर उठाकर ले गए और हमने कैसे भी करके 25 सौ रुपए एकत्रित कर उनसे मोटर देने की बात कही पर उन्होंने बात नहीं सुनी जिसके बाद मेरे पति ले ऐसा कदम उठा लिया।
गोरा बाई, किसान की पत्नि

 

Created On :   29 Nov 2017 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story