- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तार सहित सड़क पर गिरा बिजली का...
तार सहित सड़क पर गिरा बिजली का खंभा, करंट की चपेट में आए 2 छात्र
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पन्ना रोड पर पोकलेन मशीन की ठोकर लगने से टूटकर सड़क पर गिरे बिजली के खंभे से 2 छात्रों को करंट लग गया, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि कपिल पुत्र संतोष वर्मा 18 वर्ष, निवासी गोरइया, थाना कोटर और हर्षित पुत्र जितेन्द्र दहायत 19 वर्ष, निवासी मल्लाहन टोला धवारी, गुरूवार दोपहर को विश्वविद्यालय से निकलने के बाद पेप्टेक सिटी में एक परिचित से मिलने चले गए।
वहां से जब दोनों लोग स्कूटर पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे, तभी चकबंदी के पास सड़क चौड़ीकरण के काम में लगी पोकलेन मशीन की ठोकर लगने से बिजली का खंभा उखड़कर तार समेत सड़क पर गिर गया। इस दौरान रास्ते से गुजरे छात्रों की स्कूटर अचानक पोल से टकराकर फिसल गई और दोनों छात्र विद्युत करंट के सम्पर्क में आ गए। यह देखकर पीछे बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति ने जान जोखिम में डालकर जूतों के ऊपर से पैर पकड़कर छात्रों को पीछे खींच लिया। आनन-फानन घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को रीवा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पोकलेन मशीन जब्त कर आईपीसी की धारा 279, 337 एवं 139 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है।
Created On :   30 Dec 2022 2:02 PM IST