मोहाड़ी तहसील की 58 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित, जिलाधिकारी से मंगवायी दोषी अधिकारी - कर्मचारियों की रिपोर्ट

Elections of 58 Gram Panchayats of Mohadi Tehsil postponed
मोहाड़ी तहसील की 58 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित, जिलाधिकारी से मंगवायी दोषी अधिकारी - कर्मचारियों की रिपोर्ट
भंडारा मोहाड़ी तहसील की 58 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित, जिलाधिकारी से मंगवायी दोषी अधिकारी - कर्मचारियों की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले के मोहाड़ी तहसील के कुल 75 ग्राम पंचायतों में से 58 ग्राम पंचायत में होनेवाले सरपंच एवं सदस्य पद के चुनाव में आरक्षण निकालने में हुई गलती के कारण राज्य चुनाव विभाग ने उपरोक्त ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस बारे में राज्य चुनाव आयोग के उपसचिव के. सूर्यकृष्णमूर्ति द्वारा 22 नवंबर 2022 को पत्र जारी कर सूचना दी है। इसके साथ ही मोहाड़ी के तहसीलदार दीपक करांडे द्वारा निकाला गया चुनाव प्रसिध्द पत्रक भी चुनाव आयोग ने रद्द किया है तथा चुनाव आयोग ने गलत तरीके से आरक्षण निकालने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की जांच कर जिम्मेदारी तय कर दो सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगीं हंै। लेकिन उपरोक्त ग्राम पंचायतों के स्थगित चुनाव आगे कब होंगे? इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। यहां बता दें कि बुधवार, 9 नवंबर को ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा हुई थी। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मोहाड़ी तहसील के कुल 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सदस्य पद के लिए 18 दिसंबर को चुनाव होनेवाले थे। महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम में शासन द्वारा किए गए सुधार के अनुसार सरपंच पद का चुनाव सीधे जनता से होने वाला था, परंतु मोहाड़ी तहसील में चुनाव से जुड़ा आरक्षण निकालते समय गलती होने की बात निदर्शन में आयी हंै। जिसके चलते राज्य चुनाव आयोग के उपसचिव के. सूर्यकृष्णमूर्ति द्वारा 22 नवंबर को पत्र जारी कर घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत मोहाड़ी तहसील के कुल 58 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सदस्य पद के चुनाव स्थगित करने की जानकारी दी है। इससे चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की आशाओं पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। अब अवधि समाप्त होने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव कब घोषित होंगे। इस ओर राजनेताओं और नागरिकों की नजरे लगी हंै। 

 अधिकारी ने नहीं दिया प्रतिसाद

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद मोहाड़ी के तहसीलदार दीपक करांडे से फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने प्रतिसाद नहीं दिया

 इच्छुक उम्मीदवारों की मेहनत पर फिरा पानी

आगामी होनेवाले ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच एवं सदस्य पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 28 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल करना है। इसे लेकर इच्छुक उम्मीदवारों ने तैयारियां शुरू करते हुए दस्तावेजों को तैयार करना शुरू कर दिया था। इस बीच नामांकन दाखिल करने के छह दिन पहले ही चुनाव स्थगिति की खबर ने उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। 

निर्विरोध चुनाव करवाने वाली ग्रापं को नाना पटोले देंगे 25 लाख की निधि

आगामी 18 दिसंबर को होनेवाले ग्राम पंचायत चुनाव के मददेनजर भंडारा जिले में आदर्श आचार संहिता शुरू है। साकोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन तहसीलों में कुल 143 ग्राम पंचायतों में चुनाव होनेवाले है। इस चुनावी माहौल में उपरोक्त ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव करवाने वाली ग्राम पंचायतों को गांव में सुविधा एवं जरूरत के अनुसार विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की निधि उपलब्ध की जाएगी। ऐसी घोषणा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा साकोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नाना पटोले ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साकोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुदद खत्म होनेवाले ग्राम पंचायतों में लाखनी के 51, साकोली के 41 और लाखांदुर तहसील के 51 इस तरह कुल 143 ग्राम पंचायतों में चुनाव होनेवाले है। कोरोना काल में अनेक व्यक्तियों की नौकरी तथा व्यवसाय हाथ से गया हंै। अभी की चुनाव पद्धति खर्चिली होकर ग्रामीण परिसर में चुनावी माहौल गरमाया हंै। ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों व पैनलों के बीच मारपीट होने की अनेक घटनाएं हुई है। ऐसे मामलों से गांव की शांति एवं सुव्यवस्था को खतरा निर्माण हो सकता हंै। इस लिए ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध होना जरूरी होने की जानकारी नाना पटोले ने दी है। इस समय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आकाश(हेमंत) कोरे, जिला उपाध्यक्ष एड्.शफी लद्धानी, लाखनी तहसील के अध्यक्ष राजू निर्वाण, पंस सदस्य विकास वासनिक, सुनील बांते, ग्रापं सदस्य यशवंत खेडीकर, धम्मा रामटेके आदि उपस्थित थे।

Created On :   23 Nov 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story