- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मच्छर भगाने की अगरबत्ती से लगी आग...
मच्छर भगाने की अगरबत्ती से लगी आग में जिंदा जल गया बुजुर्ग रेलकर्मी
डिजिटल डेस्क ,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेमविहार कॉलोनी के एक मकान में आग लगने से रिटायर्ड रेलकर्मी जिंदा जल गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामखेलावन पुत्र स्वर्गीय दयादीन रावत 80 वर्ष, लगभग दो दशक पूर्व रेलवे की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमविहार कॉलोनी में घर बनाकर रहते थे। बीते कुछ सालों से लकवाग्रस्त हो जाने के कारण बिस्तर पर आ गए थे, उनकी दीमागी हालत भी ठीक नहीं थी। हमेशा की तरह रविवार रात को भी वह खाना खाकर सो गए, बगल के बिस्तर में पत्नी भी आराम कर रही थी। दम्पति ने मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जला रखी थी, मगर रात में किसी समय अगरबत्ती बिस्तर पर गिरने से कपड़ों में आग लग गई। तकरीबन 2 बजे जब रामखेलावन की पत्नी की नींद खुली तो कमरे में धुंआ फैल चुका था, तब वह घबराकर बाहर निकली और शोर मचाकर दूसरी मंजिल पर रहने वाले बेटे विनय समेत मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को जगाया। शारीरिक अक्षमता के कारण बुजुर्ग को अपना बचाव करने का मौका नहीं मिला।
आग बुझाई मगर नहीं बचा पाए जान —-
शोर सुनकर आए परिजनों और पडोसियों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा तो बुजुर्ग पूरी तरह आग से घिर चुके थे। कमरे के साथ ही पूरे घर में धुंआ फैल गया था। तब पुलिस को सूचना देकर बचाव के प्रयास शुरू किए गए, लगभग एक घंटे की कोशिशों के बाद पानी की बौछार कर आग तो बुझा दी गई, मगर तब तक रामखेलावन रावत की बुरी तरह जलने से मौत हो गई थी। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुबह होते ही शव को कमरे से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया, तो वहीं फॉरेंसिक टीम से प्रारंभिक जांच कराते हुए कमरे को सील कर दिया गया।
Created On :   1 Feb 2022 4:50 PM IST