आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़  की मौत-  आंधी के साथ गिरे ओले  

Elderly death due to celestial lightning - hail fell with thunderstorm
आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़  की मौत-  आंधी के साथ गिरे ओले  
आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़  की मौत-  आंधी के साथ गिरे ओले  

डिजिटल डेस्क सीधी । जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम निधपुरी गाँव  में शाम साढ़े 5 बजे के करीब आम के पेड़ के नीचे गाज गिरने से 1 व्यक्ति को मौके पर ही मौत हो गयी ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रिका प्रसाद गुप्ता पिता स्व जगन्नाथ गुप्ता उम्र 60 वर्ष निवासी निधपुरी अपने  आम के  बगीचा के पास बने तालाब के किनारे पशुओं को बांधे हुए थे साढ़े 5 बजे के करीब बादल के मिजाज एवम  खराब मौसम को देखते हुए बंधे  पशुओं को घर लाने की तैयारी में जैसे ही तालाब के पहले आम के पेंड़ के पास पहुँचे तभी अचानक गाज गिरी जिसके चपेट में आने से चंद्रिका गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी सूचना ग्रामीणों एवम परिजनों द्वारा पुलिस चौकी मड़वास को दे दी गयी है ।
मकानों के  टीन टप्पर उड़े 
जिले के तहसील मझौली अंतर्गत कई ग्रामों में  तूफान एवं ओले का कहर देखने को मिला।  किसानों की उड़द चना अरहर गेहूं आदि प्रकार की फसल खेतो में नष्ट हो गई वही आम के बौर  झड़ गए जबकि टीने से छाए मकानों के टीन टप्पर उड़ गए जो बचे थे उसमें ऐसे ओले गिर रहे थे जैसे की गोलियां चल रही हो ऐसे पड़-पड़ाहट की आवाज आने लगी, वहीं कुछ मकानों में भारी भरकम पेड़ गिर गए जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए ।
 

Created On :   13 March 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story