बड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध मृतकों के परिजन बिना सुरक्षा शवों के पास पहुंच रहे

Elder Negligence: Corona suspects relatives of deceased approaching security bodies without security
बड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध मृतकों के परिजन बिना सुरक्षा शवों के पास पहुंच रहे
बड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध मृतकों के परिजन बिना सुरक्षा शवों के पास पहुंच रहे



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। इस दौरान बिना पीपीई किट पहने किसी परिजन को शव के पास नहीं आने दिया जाता, लेकिन जिला अस्पताल के कोविड शवगृह के बाहर परिजनों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यहां मृतक के परिजनों को प्रोटोकॉल का फॉलो कराने कोई जवाबदार नहीं होता। परिजन लापरवाही बरततें हुए बिना पीपीई किट के शवों का अंतिम संस्कार और दर्शन कर रहे थे। शनिवार को तो यह हालात थे कि कुछ परिजनों द्वारा बिना पीपीई पहने शव को उठाकर वाहन में रखते नजर आए। इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना होगा।
इस तरह की लापरवाही हो सकती है घातक-
प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए शवों के पास जाने से संक्रमण का खतरा  होता है। मृतकों के परिजनों द्वारा बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के शव को हाथ लगाया जा रहा है इससे वे भी संक्रमित हो सकते है। हालांकि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने कहा जाता है लेकिन परिजनों द्वारा उनकी नहीं सुनी जाती।
निगम कर्मियों से विवाद कर रहे परिजन-
मृतकों के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले परिजनों को नगरनिगम के कर्मचारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए कहा जाता है तो वे कर्मचारियों से विवाद पर आमादा हो जाते है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी भी उन्हें रोक नहीं पाते। यहां अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होती है।

Created On :   25 April 2021 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story