- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बड़े भाई की धारदार हथियार से कर दी...
बड़े भाई की धारदार हथियार से कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में शनिवार देर रात गंभीर रूप से एक घायल युवक को अचेत अवस्था में उसका छोटा भाई लेकर पहुंचा। जांच के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। सड़क हादसे में गंभीर चोटें आने से भाई की मौत हो गई। जब पुलिस ने मृतक की चोट देखने शरीर से कपड़े हटाए तो मामला हत्या का निकला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के घाव पाए गए। संदेह पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को रोककर रखा और टीआई को सूचना दी। पुलिस पूछताछ में पता चला युवक का एक्सीडेंट नहीं बल्कि उसे अस्पताल लेकर आए भाई ने ही धारदार हथियार से वार कर उसे घायल किया है। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात लगभग 12.30 बजे उमरेठ के बारंगाखुर्द निवासी 28 वर्षीय संदीप पिता संपत मर्सकोले को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। मृतक के छोटे भाई रंजीत मर्सकोले ने बताया कि संदीप को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का गला कटा था और चेहरे, पेट व सीने पर धारदार हथियार के सात से आठ गहरे घाव थे। अस्पताल चौकी पुलिस को समझते देर नहीं लगी। अस्पताल चौकी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई मनीषराज भदौरिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और संदेही को अभिरक्षा में लेकर उमरेठ पुलिस के हवाले किया।
आरोपी के ड्राइवर को मारा था थप्पड़-
इस मामले की जांच में सामने आया है कि संदीप और रंजीत शनिवार रात झालर के कार्यक्रम से लौटे थे। इस दौरान संदीप ने किसी बात पर आरोपी रंजीत के ट्रैक्टर चालक को थप्पड़ मार दिया था। इस पर दोनों भाइयों का विवाद बढ़ गया और रंजीत ने अपनी दुपहिया में रखे धारदार हथियार से संदीप पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
किसी बात पर दोनों भाइयों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान छोटे भाई रंजीत ने धारदार हथियार से बड़े भाई संदीप पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक की जान चली गई। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है।
- विवेक अग्रवाल, एसपी
Created On :   14 March 2021 11:29 PM IST