नगर परिषद के आठ टैंकर बुझा रहे शहरवासियों की प्यास

Eight tankers of NP are quenching the thirst of the townspeople
नगर परिषद के आठ टैंकर बुझा रहे शहरवासियों की प्यास
भंडारा नगर परिषद के आठ टैंकर बुझा रहे शहरवासियों की प्यास

डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर के अलग-अलग वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। शहर में नई पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन बदलने का काम शुरू है। ऐसे में अनेक स्थानों पर नल के माध्यम से पेयजलापूर्ति बंद है। नगर परिषद नागरिकों को आठ टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रही है। बता दें कि शहर के कई वार्डों में गत अनेक दिनों से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। खात रोड के कई प्रभागों में जलस्तर घटने से घरेलु बोरवेल बेकार साबित हो रहे हैं। पानी के अभाव में नागरिकों को मजबूरन घर बदलने की नौबत आयी है। यह सब परिसर भूमिगत जलस्तर घटने से हुआ है। दूसरी ओर अलग-अलग परिसर में नई पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन बिछायी जा रही है। ऐसे में पेयजल योजना के नलों से होनेवाली पानी की अापूर्ति प्रभावित हुई है। अब नागरिकों को पानी के लिए नगर परिषद की टैंकर सेवा पर निर्भर होना पड़ रहा है। शहर के खात रोड, म्हाडा काॅलोनी, कृष्ण नगरी, कन्हैया नगरी, तकिया वार्ड व बाबा मस्तान शहा वार्ड में गत एक माह से आठ टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इसी के साथ नागरिकों की मांग के अनुसार अन्य वार्डों में भी जलापूर्ति की जा रही है। 

नई पेयजल योजना का काम पूरा होने पर होगी समस्या दूर

करोड़ों की लागत से ढाई वर्षों से बन रही नई पेयजल योजना तैयार होने का इंतजार नागरिकों को है। इस योजना का काम पूर्ण हुआ तो नागरिकों को जल किल्लत से राहत मिलेगी। भंडारा शहर की सीमा में आनेवाले नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल किफायती दरों में मिल सकेगा। 

मांग के मुताबिक कर रहे जलापूर्ति

विनोद जाधव,  मुख्याधिकारी, भंडारा के मुताबिक शहर में जिन स्थानों पर पेयजल की मांग है वहां पर टैंकरों से जलापूर्ति की गई है। इसके लिए अलग से निधि का प्रावधान किया गया है। नागरिकों को पेयजल की कमी न हो इसके लिए नियोजन तैयार किया गया है। जिसके अनुसार अलग-अलग वार्डों में जलापूर्ति हो रही है। 
 

Created On :   25 May 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story