आठ और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए - कुल संख्या 72 

Eight more patients were found to be corona positive - total number 72
आठ और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए - कुल संख्या 72 
आठ और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए - कुल संख्या 72 

डिजिटल डेस्क बालाघाट । सोमवार 20 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 08 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन आठों मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। चार मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 20 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 08 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हंै। इनमें एक मरीज बैहर स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी हंै जो कोविड ड्यूटी में तैनात थी। दूसरा मरीज 06 वर्ष का एक बालक है जो अपनी माता के साथ 14 जुलाई को बैंगलोर से उकवा-सोनपुरी आया है, उसकी माता भी 19 जुलाई की रिपोर्ट में कोरोना पाजेटिव पायी गई है। दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मलाजखंड के है जो पूर्व में पॉजिटिव पाये गये मरीज के सम्पर्क में आये थे। तीन मरीज चिचगांव तथा बिरसा दमोह के है, जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हंै, जो उपचार के लिए रायपुर गए थे जहा पर एक की मृत्यु हो गई है, उसके सम्पर्क में आये थे। रायपुर उपचार के लिए गई दमोह की महिला की मृत्यु होने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। एक मरीज परसवाड़ा तहसील के लिंगा का है जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आया था। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है इसमें से 51 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 23 का उपचार चल रहा हैं।

Created On :   20 July 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story