छतरपुर: आठ अपराधी जिला बदर घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छतरपुर: आठ अपराधी जिला बदर घोषित

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 8 अपराधियों को 31 अक्टूबर 2020 की शाम 5 बजे से आगामी 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया है। इन अपराधियों में सिंचाई कॉलोनी थाना सिविल लाइन निवासी 28 वर्षीय आकाश यादव, ग्राम टिकरिया थाना बमनौरा निवासी 40 वर्षीय पप्पू उर्फ महेन्द्र सिंह घोषी, ग्राम रजपुरा थाना बड़ामलहरा निवासी 38 वर्षीय जीत लाल यादव, ग्राम ललगुवां थाना खजुराहो निवासी 23 वर्षीय भोलू उर्फ गणेश प्रताप सिंह, ग्राम पंचमपुरा, मौंजा तिलोंहा, थाना कोतवाली निवासी 31 वर्षीय अरविन्द यादव, ग्राम एवं थाना अलीपुरा निवासी 38 वर्षीय शेरू उर्फ सर्फराज खान, पुरानी बस्ती थाना खजुराहो निवासी 25 वर्षीय धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह चंदेल और ग्राम निवारी थाना गढ़ीमलहरा निवासी 46 वर्षीय करन सिंह ठाकुर शामिल हैं। जिला दण्डाधिकारी द्वारा 2 आरोपियों क्रमशः ग्राम गोमाकलां थाना बड़ामलहरा निवासी 34 वर्षीय श्याम तिवारी और ग्राम कैथोकर निवासी 35 वर्षीय खलक सिंह राजपूत को 6 माह तक आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर शांति और सदाचार बनाए रखने के लिए आदेशित किया गया है। इसके लिए उक्त दोनों आरोपियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 117 के तहत 10 हजार रूपए का सक्षम जमानतदार और बंधपत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   30 Oct 2020 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story