नाबालिग को जूतों की माला पहनाने वाले आठ गिरफ्तार

Eight arrested for garlanding a minor with shoes
नाबालिग को जूतों की माला पहनाने वाले आठ गिरफ्तार
छिंदवाड़ा नाबालिग को जूतों की माला पहनाने वाले आठ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग और उसके मामा को सामाजिक पंचायत ने सजा सुनाई थी। पंचों ने सजा के तौर पर दोनों के गले में जूतों की माला पहनाकर तीन गांवों में घुमाया था। नाबालिग पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आठ नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहखेड़ टीआई गोपाल घासले ने बताया कि उमरानाला चौकी क्षेत्र के एक गांव की १७ वर्षीय नाबालिग मजदूरी के लिए नागपुर गई थी। उसी वक्त बिना परिजनों को सूचना दिए नाबालिग के रिश्ते का मामा भी नागपुर चला गया था। दोनों के नागपुर से लौटने पर नाबालिग की मामी ने सामाजिक पंचायत बुलाई थी। शनिवार सुबह पंचायत ने नाबालिग और उसके मामा को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने की सजा सुनाई थी। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई थी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मोतीलाल करवेती, दामू भाऊ इवनाती, सद्धू आहके, विपत धुर्वे, जागेश्वर कुमरे, सलीराम कुमरे, यशवंत आहके, लाल ङ्क्षसह धुर्वे के खिलाफ धारा ३५५, ३४२, ५०४, २९४, ५०६, ३२३, १४७ और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम २०१५ की धारा ७५ के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया था।

Created On :   6 Jun 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story