- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आईपीएल के आखिरी मैच पर दांव लगाते...
आईपीएल के आखिरी मैच पर दांव लगाते आठ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आईपीएल क्रिकेट के रोमांचक फाइनल मैच में दोनों टीमों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। इस बीच मैच की हर गेंद, रन और चौके-छक्कों पर सट्टा कारोबारियों ने भी लाखों के दांव लगाए। रविवार रात कोतवाली पुलिस के अलावा न्यूटन और जुन्नारदेव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ सटोरियों को किक्रेट मैच में दांव लगाते पकड़ा। सभी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के पीछे बड़ा तालाब के समीप त्रिलोकी नगर निवासी नमन यादव और पारस साहू को मोबाइल पर सट्टा लेते पकड़ा। दोनों से दो मोबाइल और 9 हजार रुपए जब्त किए गए है। वहीं दूसरी कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के समीप ब्रिज के पास की गई। यहां रेल्वे कॉलोनी निवासी सुमित यादव और नवदीप चौहान को आईपीएल किक्रेट सट्टा लेते पकड़ा गया। दोनों के पास से दो मोबाइल, एक कॉपी और दस हजार रुपए जब्त किए गए। सटोरियों के खिलाफ 4 ए सट्टा एक्ट और 109 के तहत कार्रवाई की गई है।
किक्रेट सट्टा लिखते पकड़ाया अहाता संचालक-
न्यूटन पुलिस ने शराब दुकान में संचालित अहाता में दबिश दी। यहां अहाता संचालक विजय शर्मा आईपीएल सट्टा लेते पकड़ाया। उसके पास से मोबाइल और 7 हजार 400 रुपए जब्त किए गए है। वहीं जुन्नारदेव पुलिस ने आईपीएल सट्टा कारोबार में लिप्त मधुर राठौर, उसके जीजा महेन्द्र राठौर और संतोष उर्फ भाऊ माहोरे को वार्ड नम्बर चार न्यूटन रोड से पकड़ा। जिनके पास से पांच मोबाइल और पांच हजार रुपए जब्त किए गए है।
Created On :   31 May 2022 7:04 PM IST