- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- फायर कर डकैती का प्रयास करने वाले...
फायर कर डकैती का प्रयास करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के सर्रागोह में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात लूट और डकैती के इरादे से आठ बदमाशों ने एक घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान घर के बाहर मौजूद कुत्ते ने उन पर भोंका तो बदमाशों ने पांच फायर कर दिए। कुत्ते की मौके पर मौत हो गई थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तीन देशी पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। घटनास्थल पर पांच खालू कारतूस मिले है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि लूट और डकैती के इरादे से सर्रागोह निवासी 50 वर्षीय श्रीचंद पिता किशनलाल उईके के घर में घुसने का प्रयास किया था। इस दौरान उन्होंने कुत्ते पर पांच राउंड भी फायर किए थे। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। घेराबंदी कर पुलिस ने टबेरा वाहन सवार सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चौरई थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
वारासिवनी में फूंकी बाइक-
लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश बालाघाट के वारासिवनी में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगाकर भागे थे। पुलिस के मुताबिक इन आठ में से एक बदमाश की प्रेमिका वारासिवनी में रहती है। इस वजह से यह सभी बदमाश वहां पहुंचे थे और किसी विवाद के बाद बाइक को आग लगाकर फरार हो गए थे।
यह है आठ आरोपी-
पुलिस ने टबेरा वाहन सवार बालाघाट के वारासिवनी हाल भादे कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय कमलेश उर्फ बिट्टू बाबा पिता जयचंद परले, केवलारी निवासी 21 वर्षीय अंकित पिता गोपाल वर्मा, 20 वर्षीय संदीप पिता चमरा वर्मा, माचागोरा निवासी 23 वर्षीय अक्षय पिता भैयालाल वर्मा, 32 वर्षीय मोनू पिता कुशाल ढाकरे, 25 वर्षीय अमन पिता नंदू ठाकरे, 22 वर्षीय अरविंद पिता नीलकंठ साहू और झिलमिली निवासी 23 वर्षीय आकाश पिता गणेश सनोडिया शामिल है। इनमें से कमलेश और अरविंद पर पहले भी मामले दर्ज हो चुके है। कमलेश और अंकित का पुलिस ने रिमांड लिया है।
Created On :   11 Sept 2021 2:02 PM IST