- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ मनी...
पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ मनी ईद-उल-फित्र
डिजिटल डेस्क, वाशिम। मंगलवार 3 मई को ईद-उल-फित्र पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से पवित्र रमज़ान माह के रोज़े शुरु थे और सोमवार शाम को चांद नज़र आने के साथही ईद की तैयारियां शुरु हाे गई । मंगलवार सुबह 9 बजे स्थानीय ईदगाह पर ईद-उल-फित्र की सामुिहक नमाज़ अदा की गई । इसी प्रकार शहर की अनेक मस्जिदों में भी ईद की नमाज़ हुई । उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते ईद की नमाज़ ईदगाह पर नहीं हो पाई । लेकिन कोरोना का प्रभाव लगभग समाप्त होने से इसवर्ष ईदगाह पर मुस्लिम समाज के हज़ारों नागरिकों ने ईद की नमाज़ अदा की । ईदगाह पर खुत्बा और बयान मो. ताजोद्दीन खतीब ने पढ़ा जबकि ईद की नमाज़ जामा मस्जिद के इमाम साहब ने पढ़ाई ।
गले मिलकर दी मुबारक बाद
नमाज़ के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील कुमार पुजारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, वाशिम के थानेदार रफीक शेख व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ स्थानीय ईदगाह, दर्गाह और मस्जिदों को भेंट देकर सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद दी । ईदगाह पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने मुस्लिम नागरिकों को गुलाब का फुल देकर ईद की मुबारकबाद दी । कानून व्यवस्था की दृष्टि से ईदगाह पर जिला पुलिस कप्तान बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहा । ईदगाह पर सुबह संभाजी ब्रिगेड की ओर से पेंडाल डालकर तथा गुलाब पुष्प देकर मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी गई । इसी प्रकार ईदगाह परिसर में सुरक्षा, पार्किंग, नमाज़ियों के आवागमन समेत अन्य कार्यों में आयडीयल मल्टीपर्पज सोसाइटी वाशिम के मो. शाहीद इकबाल, शेख मोहसीन, िमर्जा आकीब बेग, शेख अजहर, मो. नदीम, शेख आरीफ साहील, रेहान, शेख सुलेमान, अब्दूल ज़मीर, शेख समीर, साबीर भाई ने पुलिस प्रशासन को सहयोग किया । ईदगाह परिसर में जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अफसरों के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।
Created On :   4 May 2022 6:28 PM IST