- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 1 अप्रैल से होगा आकाशवाणी पर...
1 अप्रैल से होगा आकाशवाणी पर शैक्षणिक प्रसारण- सभी केन्द्र करेंगे प्रसारित
डिजिटल डेस्क पन्ना। वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में भी, प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें इस हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बुधवार 1 अप्रैल से विशेष शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार रोजाना 11 बजे से 12 बजे अपरांह तक आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के सहयोग से प्रारंभिक कक्षाओं के लिये विषयगत अवधारणों पर तैयार किया है। जिसमें 1 घंटे की समयावधि में दो तीन चरणों में अनेक विषयों का समावेश होगा। साथ ही यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिये उपयोगी होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस रेडियों कार्यक्रम के अलावा शिक्षकों के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को समय समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने ततसंबंधी जानकारी देते हुये विद्यार्थीयों के पालको से अपेक्षा की है कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपनी हिन्दी व अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन 1 पेज पडे और 1 पेज लिखें। इस दौरान कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाडे कंठस्थ करें।
Created On :   31 March 2020 7:11 PM IST