अनूपपुर में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

Earthquake tremors in Anuppur, panic among people
अनूपपुर में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
अनूपपुर में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत



डिजिटल डेस्क अनूपपुर। अनूपपुर सहित शहडोल जिले के कुछ हिस्से में रविवार को दोपहर 12.54 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। 3 सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गईं। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया और घर से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके आने से लोगों में दहाश्त का माहौल है।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर-बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में १० किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई,  कोतमा, बिजुरी, डोला, राजनगर के साथ-साथ शहडोल जिले के केशवाही, जैतपुर व छत्तीसगढ़ राज्य के मनेंद्रगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जबकि अधिक ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में इसकी लोगों ने पुष्टि नहीं की है। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।  कोतमा नगर के पुरानी बस्ती निवासी श्याम बरगाही ने बताया कि वह घर पर था तभी अचानक कुछ आवाज आई और कुछ सेकंड के लिए जमीन हिलने लगी, जिससे वह घबराकर परिवार सहित घर से बाहर निकल गया। कोतमा के समीप गोहंड्रा गांव निवासी मोहम्मद राजा ने बताया कि वह घर में बैठा था तभी पेटी एवं बर्तन हिलने की आवाज आई और जमीन मिल रही थी। इससे वह घबराकर घर से बाहर निकल आया। इसी तरह कई लोगों ने भास्कर को फोन से जानकारी दी की दोपहर में कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Created On :   11 April 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story