एफएलसी कार्य हेतु 18 उपयंत्री की ड्यूटी लगाई -
डिजिटल डेस्क,आगर। आगर-मालवा आगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 अन्तर्गत निर्वाचन आयोग एवं ईव्हीएम निर्देशिका अनुसार ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पांच प्रतिशत मशीनों पर छदम मतदान (मॉक पोल) किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत उक्त कार्य हेतु विभिन्न विभागों के 18 उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। नियुक्त उपयंत्री 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से नवीन ईव्हीएम गोडाउन नवीन कलेक्ट्रेट भवन आगर में ईव्हीएम नोडल अधिकारी डॉ. सुनील चौहान एवं सहायक यंत्री जिला पंचायत श्री सर्वज्ञसिंह सिसौदिया के मागदर्शन में कार्य समाप्ति तक कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेगे। जारी आदेशानुसार उक्त कार्य हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री देवराज मुधाटे,राहुल आंजना, धर्मेन्द्र तिवारी, नवनीत शर्मा, राजीव सिंह सोलंकी, सीताराम जाटव एवं सहायक यंत्री केएस चौहान, नगर पालिका आगर के उपयंत्री आकाश अग्रवाल, नगर पंचायत कानड़ के उपयंत्री महेन्द्र परमार, सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री रविन्द्र सुनेल, निरज चौहान, राजेश कारपेंटर, बीएल कमाली, प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के उपयंत्री नीरज जैन, शिवांश वाजपेय, आलोक चौहान, रोहित भावसार, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आगर विजय चावड़ा की ड्यूटी लगाई है।
Created On :   21 July 2020 1:41 PM IST