दुर्ग : ई-लोक अदालत 11 जुलाई को
डिजिटल डेस्क दुर्ग | दुर्ग 06 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देश पर 11 जुलाई को विशेष छत्तीसगढ़ राज्य में ई -लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामजीवन देवांगन, कार्यवाहक जिला न्यायाधीश द्वारा विशेष ई-लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आज जिला न्यायालय दुर्ग के न्यायाधीशगणों की बैठक लेकर आवश्यक निदेश दिए गए। ई-कोर्ट के माध्यम से होने वाले लोक अदालत में राजीनामा हेतु आवेदन जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, न्याय सदन दुर्ग से प्राप्त की जा सकती है। राजीनाम आवेदन 9 जुलाई को कार्यालयीन समय में प्रबंध कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकेगा। इसके बाद पेश की गई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजीनामा आवेदन पक्षकार अपने अधिवक्ता के साथ शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रबंध कार्यालय जिला न्यायालय दुर्ग में जमा कर सकते हैं। पक्षकार एवं अधिवक्ता द्वारा दिए गए नंबर पर व्हाटसप के माध्यम से संबंधित खण्डपीठ को विडियो कांफ्रेसिंग के लिए भेज दी जाएगी। 11 जुलाई को प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाऐगें।11 जुलाई को आयोजित होना वाले लोक अदालत में कोई भी पक्षकार एवं अधिवक्ता न्यायलय परिसर में भौतिक रूप से उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।पक्षकार एवं अधिवक्ता आबंटित खण्डपीठ में सिर्फ विडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर अपना पक्ष रखेंगे। विडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित हुए बिना किसी भी प्रकरण को राजीनामा के आधार पर निराकृत नही किया जाएगा।प्रस्तुत आवेदन के साथ आवेदक की पहचान पत्र संलग्न करना आवश्यक है। जिन आवेदनों में परचिय पत्र नही होगा, उन आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पक्षकारों की जानकारी के लिए अवार्ड की स्केन कापी को संबंधित अधिवक्ताध्पक्षकार को ई-मेल आई.डी. पर भेजा जा सकता है। अवार्ड की मूल कापी को पश्चातवर्ती अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परिवार न्यायालय दुर्ग एवं श्रम न्यायालय दुर्ग में पेश होने वाले राजीनामा योग्य आवेदन प्रबंध कार्यालय में जमा की जाएगी। यदि वीडियो कॉन्फेसिंग में कोई परेशानी आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या प्रबंध कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जिन पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली ई-लोक अदालत के बारे अथवा लोक अदालत प्रकरण में संबध में कोई समस्या हो तो उसके निवारण हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के कार्यालय अथवा प्रबंध कार्यालय जिला न्यायालय अथवा प्रबंध कार्यालय जिला न्यायलय दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं क्रमांक 909
Created On :   7 July 2020 3:34 PM IST