भीषण गर्मी के कारण अब ट्रैफिक सिग्नल दोपहर में दो घंटे रहेंगे बंद 

Due to the scorching heat, the traffic signal will remain closed for two hours in the afternoon
भीषण गर्मी के कारण अब ट्रैफिक सिग्नल दोपहर में दो घंटे रहेंगे बंद 
नागरिकों को राहत  भीषण गर्मी के कारण अब ट्रैफिक सिग्नल दोपहर में दो घंटे रहेंगे बंद 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गर्मी के मौसम में दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में ट्राफिक सिग्नल पर खड़े रहकर सिग्नल क्लियर होने की प्रतीक्षा करना वाहन चालकों को काफी दिक्कत भरा होता है और दोपहर के समय सड़कों पर ट्राफिक भी बाकी समय की अपेक्षा कम रहता हैं। वाहन चालकों काे हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग ने आम नागरिकों की मांग को देखते हुए दोपहर के समय जयस्तंभ चौक के ट्राफिक सिग्नल को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। शहर में यातायात को सुरक्षित एवं बाधा रहीत बनाए रखने के लिए चौराहों पर सिग्नल व्यवस्था की गई है। लेकिन सर्वाधिक ट्राफिक रहने वाले जयस्तंभ चौक पर इन दिनों ट्राफिक सिग्नल बंद होने पर वाहन चालकों को इसकी प्रतिक्षा के लिए कड़ी धूप में खड़े रहना पड़ता है। यहां सिग्नल के अलावा यातायात पुलिस भी तैनात रहती है। जिसके चलते नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर काफी हद तक नियंत्रण लगने के कारण दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। लेकिन वर्तमान में गर्मी का मौसम होने के कारण वैसे भी दोपहर के समय सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम हो जाती है। दुसरी ओर वाहन चालकों को सिग्नल बंद होने पर चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इसी बात को ध्यान में रखकर पिछले कुछ दिनों से दोपहर के समय सिग्नल बंद रखने की मांग शहर के नागरिकों द्वारा सोशल मीिडया एवं अन्य माध्यमों से की जा रही थी।अंतत: यातायात पुलिस ने इस मांग को स्विकार करते हुए दोपहर के समय 2 से 4 बजे तक सिग्नल बंद रखने का निर्णय लिया। जनहीत में लिए गए इस निर्णय की वाहन चालकों के साथ ही आम नागरिकों ने भी सराहना की है। 

निर्णय पर हो रहा अमल  

जयेश भांडारकर, पुलिस निरीक्षक, यातायात विभाग के मुताबिक शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने एवं दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए चौक पर सिग्नल की व्यवस्था की गई है। लेकिन इन दिनों तापमान के बढ़ते पारे को देखते हुए दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक जयस्तंभ चौक पर सिग्नल बंद रखने का निर्णय लिया गया है और इस पर 19 अप्रैल से अमल भी शुरू हो गया है। दोपहर के समय नागरिकों को चौराहा पार करते समय स्वयं ही सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ना चाहिए। 

Created On :   21 April 2023 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story