- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी...
कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी खाक, भैंस-पडा जिंदा जले
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में आगजनी की घटनायें लगातार घटित हो रहीं हैं। गत ०८ अप्रैल से लेकर आज तक सात दिनों के अंतराल में दुर्गापुर, भैरहा, कल्याणपुर तथा भोंदू की चक्की इत्यादि गांव में भीषण आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। बावजूद इसके इन आगजनी की इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस पूर्व उपाए नहीं किए गए। आगजनी की ताजा घटना धरमपुर थाना मुख्यालय से महज चार किमी दूर की है। जहां सडक किनारे रहने वाले एक गरीब किसान के घर में अचानक आग लगने से उसके गृहस्थी के समान के अलावा भैंस-पडा भी जिंदा जल गए। प्राप्त विवरण के अनुसार भोंदू की चक्की निवासी पचास वर्षीय धरमपाल लोध तथा उसका पुत्र पुष्पेन्द्र आज १४ अप्रैल की सुबह खलिहान में कृषि कार्य कर रहे थे तथा बहु घर में अकेली थी तभी सुबह लगभग १०:३० बजे सडक किनारे स्थित उसके कच्चे घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। जिसे देख आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चींख-पुकार सुनकर सैकडों लोग घटना स्थल की ओर दौड पडे किंतु भीषण आग की लपटें निकलने के चलते कोई भी व्यक्ति घर के पास तक नहीं पहुंच पाया। लिहाजा घर के अंदर बंधी दुधारू भैंस व पडा आग में जलकर तडप-तडपकर मर गए। सैकडों लोगों द्वारा पास ही सडक में काम कर रहे पानी की टैंकर की मदद से कुछ ही समय बाद आग पर काबू पा लिया गया किंतु तब तक कच्चे घर का छप्पर, भूसा, कण्डे व गृहस्थी का समान सहित भैंस, पडा भी आग में जल मरे। सूचना पाकर अजयगढ से नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, धरमपुर थाना से एएसआई कमल सिंह चंदेल, हल्का पटवारी जगरूप वर्मा घटना स्थल पहुंचे तथा मौका मुआयना के पश्चात नुकसानी पंचनामा तैयार करवाकर पीडित परिवार को ढंढास बंधाते उसे नियमानुसार मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।
धरमपुर में फायर बिग्रेड की मांग
गर्मी का मौसम शुरू होते ही हर वर्ष धरमपुर थाना क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से लाखों रूपए का नुकसान होता है। आगजनी की घटना की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी जाती है किंतु जब तक अजयगढ से दमकल वाहन २५-३० किमी दूरी तय करके घटना स्थल पहुंचता है तब तक सबकुछ जलकर खाक हो जाता है अथवा ग्रामीण स्वयं उपाय कर आग पर काबू पा लेते हैं। जिससे सभी क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से धरमपुर थाना में दमकल वाहन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है। जिससे क्षेत्र में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं में समय रहते काबू पाया जा सके और नुकसान से बचा जा सके।
Created On :   15 April 2022 4:40 PM IST