एमपी टीसीएल की पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

Due to the alertness of the patrolling team of MP TCL, a major accident was averted
एमपी टीसीएल की पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
सतना एमपी टीसीएल की पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क,सतना। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के १३२ केवी कोटर-कैमा फीडर के एक टावर का एंगल चोरी जाने से हड़कंप है। सतना-रीवा रेल लाइन के बीच सतना जिला मुख्यालय से १५ किलोमीटर के फासले पर स्थित इस टावर से अज्ञात चोरों ने एंगल तब निकाल लिया जब लाइन चालू हालत में थी। जानकारों ने बताया कि अगर वक्त रहते एमपी टीसीएल की रूटीन पेट्रोलिंग टीम की नजर चोरी गए एंगल पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था? अगर नजर नहीं पड़ती तो एंगल निकले से कमजोर टावर आंधी अंधड़ गिर कर धराशायी भी हो सकता था। १३२ केवी इस लाइन से रेल परिचालन जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि एमपी टीसीएल की टेक्निकल टीम देर रात तक मेंटीनेंस वर्क पूरा कर लेगी। 
यही हाल रहा तो हालात हो सकते हैं बेकाबू :-- 
जानकारों का मानना है कि अगर अज्ञात चोरों के हौसले इसी तरह बुलंद रहे तो जिले में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। असल में ऐसे में अनिश्चिकालीन ब्लैक आउट की आशंका भी बढ़ जाती है। चालू मानसून सीजन में  आंधी, अंघड़ और बवंडर आम बात है। जानकारों का कहना है कि  टावर की डिजाइन ऐसी  होती है कि एक भी पार्ट की मिसिंग  से टावर कमजोर हो जाते हैं और हवा के हल्के से झोंके में भी उनके गिरने की आशंका बढ़ जाती है। 
 पेशेवर गैंग के हौसले बुलंद :--- 
जानकारों का मानना है कि जिले में लंबे अर्से से एक ऐसा पेशेवर चोर गिरोह सक्रिय है जो पलक झपकते ही चालू हालत में १३२ केवी और २२० केवी लाइनों के टावर पर लगे एंगल खोल ले जाने में माहिर है। जिले में ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसी शिकायत सामने आई है। ऐसी तमाम शिकायतें पुलिस के कई थानों में ठंडे बस्ते में बंद हैं। एक का भी खुलासा नहीं हुआ है। कार्यवाही नहीं होने से पेशेवर चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने अगर इन बदमाशों के खिलाफ सख्ती नहीं दिखाई तो कभी भी बड़े हादसे का डर है।

Created On :   22 Jun 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story