नशे में धुत पटवारी ने किराना दुकान में घुसाई कार, तीन की मौत

Drunken Patwari rammed car into grocery store, three killed
नशे में धुत पटवारी ने किराना दुकान में घुसाई कार, तीन की मौत
नशे में धुत पटवारी ने किराना दुकान में घुसाई कार, तीन की मौत

दुकानदार और दो ग्राहक आये चपेट में दो की मौके पर और एक की इलाज के दौरान गई जान
डिजिटल डेस्क बालाघाट ।
जिले के रामपायली थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम सेलोटपार में एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पिछली रात 9 बजे के आस-पास  ग्राम से होकर गुजरने वाले बेनी सतोना मार्ग पर सड़क किनारे संचालित किराना दुकान में एक कार के घुसने से दुकान संचालक और वहां समान लेने आये दो ग्राहक वाहन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेलोटपार निवासी कुलदीप पिता द्वारका प्रसाद कलियारे 23 वर्ष की खुद की जमीन पर किराना दुकान बेनी सतोना मार्ग पर सड़क किनारे हैं। वह रोजाना की तरह दुकान संचालित कर रहा था तभी गांव के मानिकराम पिता रंगलाल दांदरे 35 वर्ष और अशोक पिता बाजीराव दांदरे 36 वर्ष दुकान में सामान लेने आए थे। इस बीच साकड़ी नाला तरफ  से पार्टी मनाकर अपने गांव लौट रहें कार चालक ने सड़क किनारे किराना दुकान में कार घुसा दिया,जहां दुकान में बैठे मानिकराम दांदरे, अशोक दांदरे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दुकानदार कुलदीप कलियारे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए गोंदिया के अस्पताल में जाया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक और उसके साथी मौके पर ही अपना वाहन छोड़ कर फरार हो गये।
कार मालिक है पटवारी,ग्रामीणों के अनुसार नशे में घुत था चालक 
इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार का पंजीकृत मालिक कुलदीप मड़ावी बताया जा रहा हैं जो की पटवारी है तथा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेंडारा के ढीमरटोला का निवासी बताया जा रहा हैं जो की इस घटना के बाद तत्काल ही कार में सवार अपने अन्य चार साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार चालक और उसके साथी इस दौरान नशे में धुत थे जो की पार्टी कर अपने गावं लौट रहे थे। इस दौरान नशे की हालत में उन्होने अपनी अनियंत्रित कार उस दुकान में घुसा दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। कार में सवार अन्य चार लोग ग्राम डोंगरमाली निवासी बताये जा रहे है। रामपायली थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कार चालक के खिलाफ  अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Created On :   27 Jun 2020 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story