पिता ही निकला बेटी का कातिल, बेटी के बयान से आरोपी पिता की घिग्घी बंद

Drunken father ajju vanshkar killed his daughter with stone
पिता ही निकला बेटी का कातिल, बेटी के बयान से आरोपी पिता की घिग्घी बंद
पिता ही निकला बेटी का कातिल, बेटी के बयान से आरोपी पिता की घिग्घी बंद

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विजय नगर में आईएसबीटी के पास सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे अज्जू वंशकार ने शराब का नशा छंटते ही यह कहना शुरू कर दिया कि उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी रूपाली की हत्या नहीं की है। उसके बाद ही जब उसकी बेटी के बयान उसके सामने ही कराये गए तो उसकी घिग्घी बंद हो गई। 6 साल की बेटी प्रीति ने बताया कि माँ के पास जाने की जिद कर रही रूपाली को पापा ने गोदी में उठाया और उसे लेकर बाहर चले गए। वह भी जाग गई थी और उनके पीछे गई तो उसने देखा कि चीप पर पापा ने रूपाली को पटक दिया। उसके बाद नाली की चीप हटाकर रूपाली को नाली में फेंक दिया। वह डर के मारे फिर से जाकर सो गई और उसके पापा घर से बाहर चले गए। उसकी एक और छोटी बहन प्राची उस दौरान सो रही थी।

बेटा होने की उम्मीद थी 

बेटी के बयान सामने आने के बाद अज्जू को आखिरकार स्वीकार करना पड़ा कि वह नशे में था। उसने इस कारण शराब पी ली थी क्योंकि उसे पता चला था कि एल्गिन में भर्ती पत्नी किरन को  चौथी संतान भी बेटी हुई  है, उसे बेटा चाहिए था।  पत्नी किरन से उसने पहले ही कहा था कि इस बार बेटा ही होगा। इस बात की पुष्टि किरन की बड़ी बहन गीता ने भी की है। अज्जू मजदूरी करने के साथ शराब का भी शौकीन था।

सीसीटीवी में कैद सबूत 

अज्जू के आने-जाने एवं वारदात का समय   सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फॉरेंसिक जाँच में भी रूपाली के सिर में एवं आँख के पास चीप का कोना लगने से चोट आना पाया गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा।

साक्ष्य बटोरने का काम पूरा 

अज्जू द्वारा अपनी डेढ़ साल की बेटी रूपाली की हत्या करने के मामले में पुलिस ने साक्ष्य बटोरने के अलावा बयान दर्ज किये जाने का काम पूरा कर लिया है। यूएस सोनी, टीआई विजय नगर

Created On :   21 July 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story