- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस सप्ताह के...
राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस सप्ताह के शुभारंभ पर छाया रहा ड्रोन का नवाचार, प्रशासन ने की सराहना
डिजिटल डेस्क,कटनी। राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस सप्ताह के शुभारंभ समारोह में जिला प्रशासन का नवाचार छाया रहा। अमृत पुष्पक प्रोजेक्ट की उड़ान दिल्ली तक में सुनाई दी। विज्ञान भवन में सुशासन सप्ताह के उद्घाटन पर कृषि क्षेत्र में उन्नत ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। जिले में कृषि क्षेत्र में उन्नत ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने एवं कृषकों को इस तकनीक के प्रयोग के अपेक्षित लाभ से जागरूक करने हेतु जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा अमृत पुष्पक प्रोजेक्ट के तहत स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम तेवरी में स्वीटकॉर्न की फसल पर ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनों यूरिया का छिडक़ाव कर जिला संपूर्ण देश में अग्रणी बना।
उक्त प्रोजेक्ट ने देश में कृषि के क्षेत्र में ड्रोन क्रांति लाने एवं कृषि को तकनीक से जोडऩे हेतु एक सेतु की भांति कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप कृषक को उन्नत खेती करने एवं ड्रोन तकनीक को रोजगार के रूप में प्रयोग में लाने की प्रेरणा मिली एवं इस सफलता के देखते हुए मध्यप्रदेश के साथ अन्य प्रदेश के जिले भी अब फसल पर छिडक़ाव के लिए ड्रोन तकनीक को प्रोत्साहित कर रहे हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने उक्त विभागीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अमृत पुष्पक नवाचार की सराहना संपूर्ण जिले के लिए
गर्व का विषय है, जिला प्रशासन कटनी एवं ई गवर्नेंस विभाग जिले में ड्रोन तकनीक के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरभ नामदेव ने बताया कि ड्रोन के नई उभरती तकनीक है जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में प्रारम्भ हो चुका है एवं इस निकट भविष्य में इस क्षेत्र में अनेकों रोजगार की संभावनायें हैं। आम जन के प्रति इस उन्नत तकनीक को लेकर जागरूकता बढ़े इसी मंशा से जिले में अमृत पुष्पक का नवाचार किया गया एवं इस क्षेत्र में युवा अपना कैरियर बना सकें इस हेतु जनजागरूकता व प्रशिक्षण मुहैया कराये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   21 Dec 2022 1:48 PM IST