डॉ देशमुख ने की शिंदे-फडणवीस सरकार के बजट की तारीफ

डॉ देशमुख ने की शिंदे-फडणवीस सरकार के बजट की तारीफ
सकारात्मक डॉ देशमुख ने की शिंदे-फडणवीस सरकार के बजट की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पूर्व विधायक डॉ आशिष देशमुख ने शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा गुरुवार को पेश बजट को समाधानकारक बताते हुए कहा कि किसानों और महिलाओं के लिहाज यह बजट शानदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिंदे की गिरती राजनीतिक सेहत पर इस बजट ने दवा का काम किया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को दिल्ली पहुंचे डॉ देशमुख ने शिंदे-फडणवीस सरकार के पहले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में नमो किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 12 हजार रुपये देने का प्रावधान करने के फैसले को स्वागत योग्य बताया। वहीं विदर्भ, मराठवाडा के आपदाग्रस्त 14 जिलों के किसानों को खाद्यान्न के बजाय 1800 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराने के अलावा 1 रुपये में फसल बीमा, असंगठित श्रमिकों के परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का प्रावधान सहित लिए गए फैसलों के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।

नागालैंड में राकांपा द्वारा सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राकांपा ने मामले में ठोस भूमिका लेनी चाहिए थी। क्योंकि पार्टी की इस भूमिका से राजनीतिक परिणाम होने वाले है और राकांपा को लेकर राज्य में संदेह की स्थिति निर्माण हुई है। राकांपा वहां विपक्ष में बैठ सकती थी, लेकिन उसने भाजपा के साथ सत्ता में शामिल होने का निर्णय लिया है जिससे महाराष्ट्र में उन्हें नुकसान होगा। 

Created On :   9 March 2023 3:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story