डीपीएम ने स्वयं के व्यय से उपलब्ध कराईं 700 किटें, रीजनल डायरेक्टर, सीएमएचओ ने की सराहना

DPM provided 700 kits at its own expense, Regional Director, CMHO appreciated
डीपीएम ने स्वयं के व्यय से उपलब्ध कराईं 700 किटें, रीजनल डायरेक्टर, सीएमएचओ ने की सराहना
डीपीएम ने स्वयं के व्यय से उपलब्ध कराईं 700 किटें, रीजनल डायरेक्टर, सीएमएचओ ने की सराहना


डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग में गलब्ज सहित अन्य सुरक्षा सामग्री की कमी बनी हुई है, ऐसे में किल कोरोना जैसे अभियानों में फील्ड पर जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने इस परेशानी को उठाते हुए सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष शुक्ला ने मैदानी कर्मचारियों की परेशानी व शासन से आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए अपने पिता सुंदरलाल गर्ग से चर्चा की। दोनों ने कर्मचारी हित में एक-एक माह का वेतन स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा किट के लिए देने का निर्णय लिया। रीजनल डायरेक्टर हैल्थ डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने डीपीएम के इस प्रयास की सराहना की है।
700 किट स्टोर को सौंपी-
रविवार को रीजनल डायरेक्टर व सीएमएचओ ने कुछ कर्मचारियों को किट का वितरण किया। डीएमएम शुक्ला ने 700 किट, जिसमें प्रत्येक में एक फेस शील्ड, 6 गलब्ज, 7 हेड कैप, सेनेटाइजर व कपडे के 2 मास्क हैं, को सीएमएचओ स्टोर को प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त रिजर्व के लिए 20-20 किट कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को सौंपी गईं जिन्हें वे आवश्यकतानुसार अपने मैदानी कर्मचारियों को प्रदान कर सकें। इस अवसर पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कर्मियों के लिए 50 बेड का कोविड वार्ड-
सीएमएचओ डॉ. कुररिया ने रविवार को चिकित्सा अधिकारियों, लिपिक संवर्ग तथा नर्सिंग स्टाफ की ग अलग अलबैठक ली। बैठक में आपसी सहयोग से अवकाश के दिनों में भी रोस्टर बनाकर कार्यालय चालू रखने के साथ ही कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए 50 बेड का अलग से कोविड वार्ड बनाने का निर्णय हुआ। सीएमएचओ ने बताया कि नर्सिंग हॉस्टल में 50 बेड कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए आरक्षित रहेंगे। इस बैठक में रीजनल डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा, टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, अधीक्षक टीबी क्लीनिक डॉ. धीरज दवंडे, डॉ. विनीता उप्पल आदि उपस्थित थे।

Created On :   9 May 2021 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story