- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- मध्याह्न भोजन खाते ही दर्जनों बच्चे...
मध्याह्न भोजन खाते ही दर्जनों बच्चे हुए बीमार, शासकीय माध्यमिक शाला मारूताल का मामला
डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले के मारूताल गांव में शासकीय माध्यमिक शाला में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के चंद मिनटों बाद ही बच्चों की हालत बिगड़नी शुरु हो गई। जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में बच्चों को खाना खाने से रोका, लेकिन इस दौरान करीब 40 बच्चे भोजन कर चुके थे। इन बच्चों को पेट दर्द, घबराहट के साथ ही तुरंत उल्टी दस्त शुरु हो गए। बच्चों को 108 व एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
बच्चों की हलात खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भोजन को जब्त कर उसे खाद्य अधिकारी के सुपुर्द किया गया है। उधर, जांच के पहले ही मध्यांह भोजन वितरण करने वाला स्व सहायता समूह किचिन शेड में ताला लगाकर फरार हो गया है।
दमोह के बीआरसी पदम सिंह ने बताया है कि जानकारी मिलने पर सारा भोजन जब्त कर उसे खाद्य विभाग को जांच के लिए दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्व सहायता समूह पर कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   12 July 2018 8:38 PM IST