- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- दहेज लोभी हत्यारे पति व ससुर को...
दहेज लोभी हत्यारे पति व ससुर को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन, एएसपी सुश्री अंजूलता पटले के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी सीजी द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे द्वारा दहेज के लालच में नवविवाहिता को हत्या के लिए उकसाने वाले पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को रूपा तिवारी पति राघवेंद्र तिवारी उम्र 26 निवासी अमलाई चौकी पिपरांव ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर लिया था जिस पर मर्ग कायम कर एसडीओपी चुरहट सीजी द्विवेदी द्वारा जांच की जा रही थी। जांच में मृतिका के मायका पक्ष पिता मूल चंद्र शुक्ला व माता सुमित्रा शुक्ला, पारिवारिक भाई अनुसूया प्रसाद शुक्ला, चाचा अंबिका प्रसाद शुक्ला निवासी डॉगा थाना मझौली के कथन लेने पर स्पष्ट हुआ कि मृतिका का विवाह वर्ष 2014 में हिंदू रीति रिवाज से हुआ था एवं विवाह के 1 वर्ष बाद ही पति राघवेंद्र उर्फ सोनू तिवारी एवं ससुर अनिल कुमार तिवारी द्वारा एक लाख व तीन तोले की सोने की चेन तथा एक पल्सर मोटर साइकिल की मांग को लेकर आए दिन मृतिका को प्रताडि़त किया जा रहा था जिसकी जानकारी मृतिका ने अपने मायके पक्ष को दी थी। जिसके आधार पर विवाह के 7 वर्ष के पूर्व का मामला होने से आरोपी राघवेंद्र उर्फ सोनू तिवारी पिता अनिल तिवारी व अनिल तिवारी पिता स्वामी दीन तिवारी पर धारा 498, 304 बीए 34 आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में एसडीओपी सीजी दिवेदी, निरीक्षक अशोक पांडे, उप निरीक्षक उर्मिला अहिरवार आरक्षक विवेक सिंह, अभिषेक शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   31 July 2020 3:58 PM IST