कांबले परिवार को न्याय का इंतजार

Double murder - Kamble family awaits justice
कांबले परिवार को न्याय का इंतजार
दोहरा हत्याकांड कांबले परिवार को न्याय का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चार वर्ष पहले उषा कांबले और उनकी डेढ़ वर्षीय नातिन राशि कांबले की हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में चार साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार न्याय के इंतजार में है। इस प्रकरण में गणेश शाहू, उसकी पत्नी गुड़िया शाहू, अंकित शाहू और एक नाबालिग पर मामला दर्ज है। इस दोहरे हत्याकांड के समय जनाक्रोश व पीड़ित परिवार की मांग को देखते हुए सरकार ने इस प्रकरण में विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की नियुक्ति की है। प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात की गई थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि, 4 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय मिलने का इंतजार है।  इस मामले के आरोपी सत्र न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन देकर प्रयास कर चुके हैं। वे जमानत लेने में असफल रहे। इस मामले को दूसरे राज्य में चलाए जाने की याचिका भी दाखिल की गई थी। इस याचिका को भी खारिज कर दिया गया था। 

Created On :   20 Feb 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story