तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया

done by a panel of three doctors
तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया
सतना तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया

डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी थाना अंतर्गत नयागांव में झोपड़ी में आग लगने से पोते-पोती समेत बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो जाने के मामले में रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल से मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में पोस्टमार्टम कराया गया। पैनल में डॉ शीवेन्द्र सेन, डॉ एसके वर्मा और डॉ ज्योति त्रिपाठी शामिल थीं। बताया गया है कि पहले परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस ने मुंबई और सूरत में रह रहे मृत बच्चों के परिजन से संपर्क किया तब जाकर परिजन पीएम के लिए राजी हुए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी में मृत मासूम बच्चों के पिता कौशलेन्द्र डोहर और विकास मुंबई और सूरत में मजदूरी करते हैं। इनके आने के बाद सोमवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
आर्थिक सहायता के लिए प्रक्रिया शुरू 
उधर घटनाक्रम के दूसरे दिन प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिवार को रेडक्रॉस से १० हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ मृतकों को ४-४ लाख रुपए की राहत राशि के लिए भी प्रकिया शुरू कर दी गई है। आगजनी में जले कच्चे मकान और जलकर खाक हो गई सामग्री की भी भरपाई की जाएगी। इसके अलावा सौ किलो चावल, सौ किलो गेहूं और ५ किलो दाल के साथ १० किलो चीनी भी पीडि़त परिवार को मुहैया कराई गई। 
ये है घटनाक्रम
नयागांव के बाहर से सड़क के पास आधा दर्जन झोपड़े बनाकर कुछ परिवार रहते हैं। २६ मार्च को शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे एक झोपड़े में अचानक आग लग गई, जिससे निकली चिंगारी से विद्या पति मुरलिया डोहर (65) का झोपड़ा भी जलने लगा। यह देखकर महिला ने अंदर रखा सामान निकालने का प्रयास किया, जिसमें उसका पोता सागर पुत्र कौशलेन्द्र डोहर (7) और पोती कीर्ति डोहर पुत्री विकास (5) भी मदद कर रहे थे, तभी लपटों से घिरा झोपड़ा उनके ऊपर गिर गया और तीनों लोग आग की लपटों में घिर गए। इस हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई थी।

Created On :   28 March 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story