अन्नदान से अधिक ज्ञानदान का कार्य श्रेष्ठ - शंकरजी महाराज

Donating knowledge is better than donating food - Shankarji Maharaj
अन्नदान से अधिक ज्ञानदान का कार्य श्रेष्ठ - शंकरजी महाराज
खामगांव अन्नदान से अधिक ज्ञानदान का कार्य श्रेष्ठ - शंकरजी महाराज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। यहां समाज में अन्नदान को श्रेष्ठ माना जाता, लेकिन  ज्ञानदान यह उससे भी श्रेष्ठ है, अन्नदान से एक समय की भूक मिटाई जाएगी, लेकिन ज्ञानदान से जिवन का उध्दार होता है, पूरे दुनिया में ज्ञानदान का श्रेष्ठ कार्य ब्रह्माकुमारीज कर रहे है, ऐसा प्रतिपादन प.पू. शंकरजी महाराज, जागृति आश्रम, खामगांव ने किया। ब्रह्माकुमारीज की ओर से महाशिवरात्रि अवसर पर स्थानीय दादा-दादी पार्क में आयोजित १२ शिव ज्योर्तिलिंग प्रदर्शन, विश्व नवनर्मिाण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटक के तौर पर बोल रहे थे। 

इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष तौर पर बी.के शकुंलतादिदी तथा अतिथि के तौर पर उद्योजक प्रकाशसेठ केडीया, सी.ए. मिना देशमुख, पत्रकार राजेश राजोरे मंच पर उपस्थित थे। दि.१७ से २० फरवरी तक यह  प्रदर्शन सभी के लिए  नि:शुल्क खुला है, कार्यक्रम के शुरूवात में प.पू. शंकरजी महाराज के हाथों १२ शिव ज्योर्तिलिंग प्रदर्शन, उसी तरह विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शन, आधुनिक थ्री डी इफेक्ट व्दारा १३ विभिन्न रुप मे शिवदर्शन, राजयोग मेडिटेशन व्दारा शांति की अनुभूती कक्ष आदि का उद्घाटन संपन्न हुआ। महाराज के आगमन समय पुष्पवृष्टि से स्वागत किया गया। तो महाराज ने देश भर के १२ ज्योर्तिलिंग की स्थापना की जानकारी एवं कथा संक्षिप्त में बताया, उद्योजक प्रकाशसेठ केडीया, सी.ए. मिना देशमुख उसी तरह बी.के. शकुंतलादिदी का समयोचित भाषण हुए। पत्रकार राजेश राजोरे ने प.पू. शंकरजी महाराज के शैक्षणिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्य का परिचय कर दिया। कार्यक्रम के संचलन एव आभार प्रदर्शन बी.के.सुषमादिदी ने किया, शहर एवं परिसर के नागरिको ने दि. २० फरवरी तक आयोजित इस प्रदर्शनी का लाभ ले, ऐसा आवाहन किया।
 

Created On :   20 Feb 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story