- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पीएससी के दो परीक्षार्थियों के...
पीएससी के दो परीक्षार्थियों के दस्तावेज से छेड़छाड़
डिजिटल डेस्क, कटनी। पीएससी की परीक्षा में शामिल हो रहीं दो छात्राओं के दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ का अनूठा मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पुलिस भी करीब पंद्रह दिन तक परेशान रही और अंतत: आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम करते हुए पतासाजी शुरु कर दी है। दरअसल दोनों छात्राएं 19 जून को लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेश की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फार्म भरी हुई थी। आवेदकों ने जब एडमिट कार्ड निकाला तो उसमें कई तरह की गड़बड़ी मिली। यहां तक की जेंडर भी बदल दिया गया। छिंदवाड़ा को बनाया परीक्षा केन्द्र आरोपी ने स्लीमनाबाद की दोनों छात्राओं का परीक्षा केन्द्र भी बदल दिया। परीक्षार्थियों ने जबलपुर और कटनी में परीक्षा केन्द्र का चयन किया था। इसके बावजूद आरोपी ने फार्म में ही छिंदवाड़ा को ही परीक्षा केन्द्र बना दिया।
भविष्य से खिलवाड़ की साजिश-
आरोपियों ने छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रची थी। मधुलिका पटेल और शिवांकु द्विवेदी के फार्म में कई तरह की गड़बड़ी की। यहां तक की डेट ऑफ बर्थ भी बदल दिया गया। जेंडर भी चेंज किया गया। इसके साथ पता भी बदल दिया गया। फार्म नंबर के आधार पर जब छात्राओं ने प्रवेश पत्र निकाला तो इसकी कलई सामने आई। जिसके बाद छात्राएं लोक सेवा कंट्रोल रुम से मदद मांगी। यहां पर जानकारी दी गई कि फार्म में जिस तरह की जानकारी भरी गई है। उसी के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
इस तरह का पहला मामला-
इस तरह का यह पहला मामला है, जब किसी के भविष्य के साथ किसी ने शरारत किया हो। निश्चित ही पुलिस के लिए भी यह मामला हैरान करने वाला रहा। उच्चाधिकारियों से फिर इस संबंध में जानकारी ली गई और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम किया गया है। निश्चित ही यह किसी जान-पहचान वालों की ही शरारत है। आईटी एक्ट के तहत मामला कायम कर जानकारी जुटाई जा रही है।
Created On :   16 Jun 2022 6:43 PM IST