ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की समस्या का नही हुआ निदान

Doctors problem was not diagnosed in Kakarhati health center
ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की समस्या का नही हुआ निदान
ककरहटी ककरहटी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की समस्या का नही हुआ निदान

डिजिटल डेस्क , ककरहटी । ककरहटी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बे समय से अस्पताल में डाक्टर न होने की समस्या से जूझ रहा है।  यहां वर्तमान में कितने डाक्टर हैं और क्यों नही आते हैं यह स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को देखना चाहिए और लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करनी कार्यवाही करनी चाहिए। ककरहटी में डाक्टर तो पदस्थ हैं पर अपनी मनमर्जी के मुताबिक हैं। अगर उनकी इच्छा हुई तो आ गए और 15-20 मिनट मरीजों को देखकर वापिस चले जाते हैं। इस सम्बन्ध में तहसीलदार देवेन्द्रनगर को भी अवगत कराया गया था जिस पर उनके द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिस पर उनके द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया था कि स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की समस्या सुलझा दी जायेगी लेकिन 10 दिनों के बाद भी डाक्टर की समस्या जस की तस व्याप्त है। 

Created On :   17 Feb 2022 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story