तालाब में तैरने गए थे डॉक्टर, अबतक लापता, खोज में जुटी रेस्क्यू टीम

Doctor had gone swimming in the pond, still missing, the rescue team engaged in the search
तालाब में तैरने गए थे डॉक्टर, अबतक लापता, खोज में जुटी रेस्क्यू टीम
माजलगांव तालाब में तैरने गए थे डॉक्टर, अबतक लापता, खोज में जुटी रेस्क्यू टीम

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के माजलगांव जलाशय में रविवार सुबह तैरने गए डॉक्टर पानी की चपेट में आ गए, हालांकि शाम तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोर उन्हें तलाश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डॉक्टर दत्ता फपाल जो बेलुरा तहसील  तेलगांव के रहने वाले हैं, वहीं और उनका अस्पताल है। रविवार के दिन वे अपने दोस्तों के साथ जलाशय में तैरने गए थे। बताया जा रहा है कि दता गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। 

वे पानी के बाहर नहीं आए, तब दोस्तों को चिंता होने लगी। इसके बाद पुलिस और तहसील प्रशासन को जानकारी देने पर तहसीलदार वर्षा मनाले और शहर पुलिस मौके पर पहुंचे। लोगों के मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी गई, रविवार शाम 6 बजे तक उनकी जानकारी नहीं मिल सकी। विधायक ने मौके पर जायजा लिया। खोजी दल की ओर से तलाश जारी है ।

बी शेख जलाशय अंभियता के मुताबिक जलाशय में रोजाना तैरने के लिए भीड़ होती हैं। दिन ब दिन पानी बढ़ रहा है। हमने लोगों को इतनी बार तैरने के लिए मना किया, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा। 

Created On :   18 Sept 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story