- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रतलाम
- /
- रतलाम: संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने...
रतलाम: संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों तथा निगम कार्यालय का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, सिटी एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सिटी तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल आदि उपस्थित थे। संभाग आयुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित उपसंचालक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संपादित कार्यों की जानकारी ली। भंडार सामग्री की जानकारी लेते हुए उसके भौतिक सत्यापन के निर्देश उपसंचालक को दिए। सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। एसडीएम शहर कार्यालय के निरीक्षण में संभाग आयुक्त द्वारा लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी गई। भूमि उपयोग परिवर्तन के मामलों में अग्रिम रूप से वसूली के निर्देश संभाग आयुक्त द्वारा एसडीएम को दिए गए। तहसीलदार को समस्त रिकार्ड का मूल्यांकन करने, दौरा डायरी एसडीएम से अनुमोदित करवाने तथा राजस्वप्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त द्वारा अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे की जानकारी प्राप्त की गई। नगर निगम कार्यालय पहुंचकर संभाग आयुक्त द्वारा विभिन्न कक्षों में संपादित की जा रही कार्य गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। संपत्ति कर विभाग में पहुंचकर संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संपत्ति कर वसूली में तेजी लाई जाए, वसूली अपर्याप्त की जा रही है।
Created On :   30 Oct 2020 1:39 PM IST