रैम्प पर उतरीं मॉडल्स, मिस महाराष्ट्र क्वीन का खिताब दिविजा के नाम

Divija gambhir wins miss maharashtra queen 2019
रैम्प पर उतरीं मॉडल्स, मिस महाराष्ट्र क्वीन का खिताब दिविजा के नाम
रैम्प पर उतरीं मॉडल्स, मिस महाराष्ट्र क्वीन का खिताब दिविजा के नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपाली मिश्रा और नैवेद्यम नॉर्थस्टार प्रस्तुत होंडा एक्टिवा-5जी "मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019" एनरिको हाइट्स और रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नार्थ के सहयोग से आयोजन का। ब्यूटी पेजेंट का आयोजन  नैवेद्यम नार्थस्टार में किया गया, जिसमें मिस महाराष्ट्र क्वीन-2019 के खिताब पर दिविजा गंभीर ने अपना कब्जा जमाया। दिविजा को क्राउन के साथ ही होंडा एक्टिव 5-जी से पुरस्कृत किया गया। फर्स्ट रनर अप न्यूसी जैन को 32 इंच का एलईडी टीवी तथा सेकंड रनरअप पायल शर्मा को वेडम्स की ओर से म्यूजिक सिस्टम दिया गया। फाइनल राउंड के पूरे महाराष्ट्र से 15 फाइनलिस्ट को चयनित किया गया था। 

मॉडल्स ने तीन राउंड में दिखाया जलवा

प्रतियोगिता में चुनी गईं 15 फाइनलिस्ट के लिए तीन राउंड रखे गए, जिसमें फर्स्ट राउंड ट्रेडीशनल वियर राउंड इंट्रोडक्शन, सेकंड राउंड में वेस्टर्न गारमेंट्स राउंड प्रश्नोत्तर और थर्ड राउंड में इवनिंग गाउन कॉमन क्वेश्चन फॉर फाइनलिस्ट था। फाइनल राउंड के लिए कोरियोग्राफर रहे अनीश रे। प्रतिभागियों के ड्रेस को अनीश रे और रूमाना रंगूनवाला ने डिजाइन किया। इसके साथ ही  मिस ब्यूटीफुल स्किन और मिस  पॉपुलर का कोमल राऊत, मिस ब्यूटीफुल स्माइल मिस निवेदिता नायडू, मिस कैटवाॅक मिस पायल शर्मा, मिस टैलेटेंड मिस रबनीत कौर को सबटाइटल दिया गया। 

ये रहे जूरी पैनल में

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल मैनेजर हर्षद पुजारी, प्रेसिडेंट ऑफ रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नॉर्थ अजय कपूर, आईएनआईएफडी सेंटर डायरेक्टर सर्वेश अग्रवाल, एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. वर्तिका पाटील, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुप्रिया कुमार, नगरसेविका प्रगति पाटील, विदर्भ इंडस्ट्री एसोसिएशन की चेयरपर्सन शिल्पा अग्रवाल तथा वैभव जयपुरिया जूरी पैनल में थे। मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति बावनकुले, एयर वाइस मार्शल बी. मणिकांतन, एयर वाइस मार्शल वी.सी. वानखेड़े, रोटरी क्लब आॅफ नॉर्थ के प्रेसिडेंट डॉ. चंदेलाल झामबिया, अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष बीसी भरतिया, ज्योति कपूर आदि उपस्थित थे। प्रायोजकों में आईएनआईएफडी (फैशन इंस्टीट्यूट), एनरिको हाइट्स, वेडम्स, ब्यूटी बय रूपाली चिक ब्यूटी पार्लर हैं। इवेंट की कल्पना दिनेश मिश्रा द्वारा और प्रोडक्शन हेड रवींद्र काले की थी। 

Created On :   13 Aug 2019 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story